कर्नाटक: कांग्रेस चाहती है 2 डिप्टी सीएम, जेडीएस तैयार नहीं
दोनों पार्टियों के बीच कैबिनेट का फार्मूला भी लगभग तय हो गया है मगर दो डिप्टी सीएम की मांग पर मामला फंसा हुआ है
नई दिल्ली: जेडीएस के नेता कुमारस्वामी बुधवार को कांग्रेस के समर्थन से कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कुमारस्वामी ने सोमवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात की. कांग्रेस-जेडीएस के बीच सरकार चलाने के लिए एक समन्वय समिति बनेगी. दोनों पार्टियों के बीच कैबिनेट का फार्मूला भी लगभग तय हो गया है मगर दो डिप्टी सीएम की मांग पर मामला फंसा हुआ है. खबरों के अनुसार कांग्रेस अपने दो नेताओं को उपमुख्यमंत्री बनाना चाहती है, लेकिन जेडीएस इसके लिए तैयार नहीं है.
संख्या के हिसाब से कांग्रेस, जेडीएस से बड़ी पार्टी है ऐसे में वह कैबिनेट में कुल 20 मंत्री पद चाहती है. मंगलवार को जेडीएस और कांग्रेस के आला नेताओं के बीच इसी को लेकर चर्चा होगी. कांग्रेस जी परमेश्वर को डेप्युटी सीएम बना सकती है. जी परमेश्वर दलित समुदाय से आते हैं और कांग्रेस इसके जरिये दलित समाज को लुभाने की कोशिश कर सकती है. इस बीच कुमारस्वामी ने भरोसा जताया कि सभी चीजें आपसी सहमति से तय हो जाएंगी.
विपक्ष के बडे नेता शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल:
कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के आला नेता शामिल हो सकते हैं. बुधवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तेजस्वी यादव, कमल हासन, डीएमके के एमके स्टालिन,पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव, बसपा सुप्रीमो मायावती शामिल हो सकते हैं. कुमारस्वामी ने खुद सभी को न्योता दिया है.