शिवमोगा में चला येदियुरप्पा का जादू, बीजेपी ने बनाई निर्णायक बढ़त. कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
कर्नाटक उपचुनाव 2018 नतीजे LIVE: लोकसभा-विधानसभा की 5 सीटों में से 4 कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के पास
कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र शिमोगा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं सूबे के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की पत्नी और जेडीएस उम्मीदवार अनिता कुमारस्वामी रामनगरा सीट से चुनाव लड़ रही हैं.
कर्नाटक के तीन लोकसभा सीटों और दो विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. इन सभी क्षेत्रों में शनिवार 3 नवंबर को वोटिंग हुई थी जिसमें 67 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. प्रशासन ने काउंटिंग के लिए 1248 मतगणना कर्मी तैनात किये हैं.
बता दें कि इन उपचुनावों में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) गठबंधन और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला है. चुनावों में 31 उम्मीदवार मैदान में थे. जिसमें से बीजेपी के पांच, कांग्रेस के तीन, जेडीएस के दो और 21 निर्दलीय हैं. जबकि कुल 54.5 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. जिसमें 27.2 लाख पुरुष और 27.3 लाख महिलाएं शामिल है.
कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र शिमोगा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं सूबे के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की पत्नी और जेडीएस उम्मीदवार अनिता कुमारस्वामी रामनगरा सीट से चुनाव लड़ रही हैं.