Karnataka By-Polls 2019: कांग्रेस के 15 बागी विधायक बीएस येदियुरप्पा की मौजूदगी में BJP में हुए शामिल
कर्नाटक बीजेपी (Photo Credits: Twitter@BJP4Karnataka)

कर्नाटक में अयोग्य घोषित किए गए 16 पूर्व विधायकों में से रोशन बैग को छोड़कर अन्य विधायक गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. ज्ञात हो कि अयोग्य विधायकों पर बीते बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था. भाजपा के वनामाचार्य ने आईएएनएस को बताया, "पूर्व विधायकों ने मल्लेश्वरम स्थित करु मल्लेश्वरा मंदिर में दर्शन किए और गुरुवार सुबह 11 बजे वे भाजपा में शामिल हो गए."

वनामाचार्य ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा (B. S. Yediyurappa) ने भाजपा में पूर्व विधायकों को पार्टी का झंडा सौंप कर उनका स्वागत किया.

यह भी पढ़ें: Karnataka By-Elections 2019: कर्नाटक उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 13 अयोग्य ठहराए गए विधायकों को मिला टिकट

रोशन बेग को छोड़कर भाजपा में रमेश जरकीहोली, महेश कुमटाहल्ली, आनंद सिंह, श्रीमंत पाटिल, प्रताप गौड़ा पाटिल, बी.सी. पाटिल, शिवराम हेब्बर, एस.टी. सोमशेखर, बीरति बसवराजू, मुनिरत्न के. सुधाकर, ए.एच. विश्वनाथ, नारायण गौड़ा और के. गोपालय्या, आर. शंकर और एमबीटी नागराज शामिल हुए.