कर्नाटक में अयोग्य घोषित किए गए 16 पूर्व विधायकों में से रोशन बैग को छोड़कर अन्य विधायक गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. ज्ञात हो कि अयोग्य विधायकों पर बीते बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था. भाजपा के वनामाचार्य ने आईएएनएस को बताया, "पूर्व विधायकों ने मल्लेश्वरम स्थित करु मल्लेश्वरा मंदिर में दर्शन किए और गुरुवार सुबह 11 बजे वे भाजपा में शामिल हो गए."
वनामाचार्य ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा (B. S. Yediyurappa) ने भाजपा में पूर्व विधायकों को पार्टी का झंडा सौंप कर उनका स्वागत किया.
Bengaluru: 15 rebel Karnataka MLAs of Congress and JD(S) joined BJP today in the presence of Chief Minister BS Yediyurappa. 17 MLAs were disqualified by the state assembly speaker KR Ramesh Kumar and their disqualification was upheld by the Supreme Court, yesterday. pic.twitter.com/xznVMPKWaQ
— ANI (@ANI) November 14, 2019
रोशन बेग को छोड़कर भाजपा में रमेश जरकीहोली, महेश कुमटाहल्ली, आनंद सिंह, श्रीमंत पाटिल, प्रताप गौड़ा पाटिल, बी.सी. पाटिल, शिवराम हेब्बर, एस.टी. सोमशेखर, बीरति बसवराजू, मुनिरत्न के. सुधाकर, ए.एच. विश्वनाथ, नारायण गौड़ा और के. गोपालय्या, आर. शंकर और एमबीटी नागराज शामिल हुए.