कर्नाटक उपचुनाव: कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव का बड़ा आरोप, कहा- इन चुनावों में हार के बाद बीजेपी फिर चला सकती है 'ऑपरेशन कमल'
कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव ( Karnataka by-polls) को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. कांग्रेस-बीजेपी समेत सभी दल इन सीटों पर कब्जा करने के लिए पुरजोर कोशिश करने में जुटी हैं. इस उपचुनाव बीजेपी की बी.एस. येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) सरकार का भविष्य टिका है. अगर यहां विपक्ष ने बाजी मारा तो येदियुरप्पा सरकार पर खतरे का बादल मंडराने लगेगा. यही कारण है कि बीजेपी ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. वैसे तो बीजेपी की सरकार को बने रहने के लिए सात सीटें चाहिए, मगर पार्टी ने कम से कम आठ सीटें जीतने का टारगेट लेकर चल रही है. इसी हलचल के बीच कांग्रेस ने बीजेपी की सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव (Dinesh Gundu Rao) आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस को अंजाम दे सकती है. दिनेश गुंडू राव ने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी की हार हो रही है.
कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव ( Karnataka by-polls) को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. कांग्रेस-बीजेपी समेत सभी दल इन सीटों पर कब्जा करने के लिए पुरजोर कोशिश करने में जुटी हैं. इस उपचुनाव बीजेपी की बी.एस. येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) सरकार का भविष्य टिका है. अगर यहां विपक्ष ने बाजी मारा तो येदियुरप्पा सरकार पर खतरे का बादल मंडराने लगेगा. यही कारण है कि बीजेपी ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. वैसे तो बीजेपी की सरकार को बने रहने के लिए सात सीटें चाहिए, मगर पार्टी ने कम से कम आठ सीटें जीतने का टारगेट लेकर चल रही है. इसी हलचल के बीच कांग्रेस ने बीजेपी की सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव (Dinesh Gundu Rao) आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस को अंजाम दे सकती है. दिनेश गुंडू राव ने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी की हार हो रही है.
दिनेश गुंडू राव ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीजेपी कुछ करती है तो हम चुप नहीं बैठेंगे. हम कड़ी प्रतिकिया देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी सूबे में चुनाव हार रही है. उन्होंने कहा वे मेरे विधायक को कॉल कर रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल कई विधायक कांग्रेस में वापसी करना चाहते हैं. कर्नाटक में पांच दिसंबर को 15 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार मंगलवार को थम गया.
उल्लेखनीय है कि 224 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस और जनता दल (सेकुलर) के कुल 17 विधायकों के इस्तीफा देने से बीती जुलाई में कुमारस्वामी की गठबंधन सरकार गिर गई थी. वहीं इन विधायकों के इस्तीफे के कारण बहुमत के आंकड़े के कम होकर 104 पहुच गया और उसके बाद बीजेपी ने 105 विधायकों के साथ सरकार बनाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर में इन अयोग्य करार दिए गए विधायकों को चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी. जिसके बाद बीजेपी ने चुनाव वाली 15 सीटों पर उन्हीं अयोग्य विधायकों को टिकट दिया है.