कर्नाटक: येदियुरप्पा बोले- कांग्रेस के 20 से ज्यादा विधायक मौजूदा सरकार से खुश नहीं, देखते हैं वे क्या फैसला करते हैं
येदियुरप्पा ने कहा कि कांग्रेस के 20 से ज्यादा विधायक वर्तमान सरकार से खुश नहीं हैं.
कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता बी. एस. येदियुरप्पा (B. S. Yeddyurappa) ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस (Congress) के 20 से ज्यादा विधायक वर्तमान सरकार से खुश नहीं हैं. येदियुरप्पा ने कहा कि वे किसी भी समय कोई फैसला ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि इंतजार कीजिए, देखते हैं वे क्या फैसला करते है. इससे पहले सोमवार को येदियुरप्पा ने कहा था कि 23 मई को आम चुनावों के नतीजे आने के बाद 'सियासी उठा-पटक' होगी. उन्होंने दावा किया कि अगर ऐसी कोई स्थिति आती भी है तो उनकी पार्टी जेडीएस के साथ किसी तरह का गठबंधन नहीं करेगी.
येदियुरप्पा ने कहा था कि कर्नाटक सरकार के स्थायित्व के बारे में बोलना अभी जल्दबाजी होगा. उन्होंने कहा था कि अभी कुछ कहना काफी जल्दबाजी होगा. मैंने कभी नहीं कहा कि सरकार गिर जाएगी और मुझे ऐसा कहना भी नहीं चाहिए. मैं यह कह रहा हूं कि 23 मई के नतीजों के बाद कुछ भी हो सकता है. मैं नहीं कह रहा कि हम सरकार बनाएंगे या हम सत्ता में आएंगे. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: EC के फ्लाइंग स्क्वाड ने बीएस येदियुरप्पा के हेलिकॉप्टर की उड़ान से पहले ली तलाशी, देखें वीडियो
वहीं, कुछ दिनों पहले कर्नाटक कांग्रेस ने एक ट्वीट में कहा था, ‘राज्य में दूसरे चरण के मतदान के साथ बीजेपी नेता हार के डर से परेशान हैं. गठबंधन सरकार स्थिर है और हम 22 से अधिक सीट जीतेंगे.'
भाषा इनपुट