नई दिल्ली: कर्नाटक (Karnataka) के विजयपुरा क्षेत्र से बीजेपी (BJP) विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल (Basangouda Patil Yatnal) ने कुछ दिन पहले देश के स्वतंत्रता सेनानी एचएस दुरैस्वामी (HS Doreswamy) को 'पाकिस्तान का एजेंट' बताया था. यतनाल के इस बयान के बाद बीजेपी के कुछ नेताओं ने जहां उनका सपोर्ट किया, वहीं विपक्षी दल कांग्रेस ने यतनाल के बयान पर जमकर विरोध जताया और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. बीजेपी विधायक ने दुरैस्वामी को 'फर्जी स्वतंत्रता सेनानी' (Freedom Fighter) बताते हुए कहा था कि 'वह पाकिस्तानी एजेंट' थे.
वहीं इस घटना पर आज कर्नाटक विधानसभा बजट सत्र के दौरान जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान सत्ताधारी दल और विपक्ष के बीच जमकर आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर चला. विपक्षी दलों ने सदन के अध्यक्ष के आसन के पास जाकर उक्त मुद्दे को उठाने की अनुमति मांगी, जिसके कारण कई बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
बता दें कि इस घटना के पश्चात् प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने कोडागु में शनिवार को यतनाल की टिप्पणी पर कहा कि , 'दुरैस्वामी बुजुर्ग हैं और हम सबके वरिष्ठ हैं. उन्होंने कई विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लिया है. उन्हें भी ध्यान देना चाहिए कि क्या बोलना चाहिए और इससे किसकी भावनाएं आहत होंगी.'
यह भी पढ़ें- बारिश और बाढ़ से बेहाल हुआ देश, कर्नाटक में अबतक 40 लोगों की मौत- 14 लापता, बचाव कार्य जारी
उन्होंने आगे कहा कहा, 'हम सबने देखा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में क्या कहा. अगर आप बुरा बोलेंगे तो बुरा सुनेंगे भी.' बेल्लारी सिटी के विधायक जी सोमशेखर रेड्डी ने भी यतनाल का समर्थन करते हुए कहा कि उनका बयान उचित था. उन्होंने कहा, 'उनके बयान में कुछ भी गलत नहीं है. यह पूरी तरह सही. मैं उनका समर्थन करता हूं. सिर्फ स्वतंत्रता सेनानी होना ही अच्छा नहीं है बल्कि उन्हें 'देशभक्त' भी होना चाहिए, जो देश की एकता और अखंडता की रक्षा करे.'
शुक्रवार को बीजेपी के अन्य मंत्री के एस ईश्वरप्पा ने दुरैस्वामी की यह कहते हुए निंदा की कि स्वतंत्रता सेनानी अमूल्या लियोन के आवास क्यों गए और उनका उसके परिवार से अच्छा रिश्ता है. अमूल्या ने 21 फरवरी को सीएए विरोधी कार्यक्रम में तीन बार 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाकर सबको स्तब्ध कर दिया था.