बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक घर से बड़ी संख्या में वोटर आईडी कार्ड मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस को बेंगलुरू के जलाहल्ली इलाके के एक घर से करीब 10 हजार फर्जी वोटर आईडी कार्ड मिले हैं. यह इलाका राज राजेश्वरी निर्वाचन क्षेत्र में पड़ता है. चुनाव आयोग के मुताबिक 9 हजार 746 फर्जी वोटर आईडी मिले हैं जिसकी जांच हो रही है. वहीं, बीजेपी ने आरोप लगाया कि फ्लैट एक कांग्रेसी नेता का है और कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए बेइमानी कर रही है.
बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने कहा है कि सत्ताधारी दल के विधायक अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और अधिकारियों पर दबाव डालकर वोटर लिस्ट में गलत नाम डलवा रहे हैं.
Ruling party MLAs misuse their position, & pressurise officers to enroll false names in voter list, This MLA Munirathna Naidu is a 'gunda'. Nearly 60,000 voter ID cards have been manipulated, we caught hold of some & complained: Sadanand Gowda,BJP on his tweet #KarnatakaElections pic.twitter.com/GKJQJPmEyf
— ANI (@ANI) May 8, 2018
वहीं, मामले के सामने आने के बाद मंगलवार आधी रात को बेंगलुरु में चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि, "यह निश्चित रूप से एक गंभीर मामला है. यह देखना बाकी है कि वास्तव में वह मतदाता हैं या नहीं. फर्जी मतदाता पहचान पत्र से जुड़े मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."
This is certainly a serious matter we can't decide it here.We don't understand the significance of this. Counterfoils are there. Whether they really are the electors or not, it is yet to see: Election Commission on BJP demanding countermanding of elections in Raj Rajeshwari Nagar pic.twitter.com/RmYE0BFnFV
— ANI (@ANI) May 8, 2018
इस बीच कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी इस तरह कांग्रेस पर इल्जाम लगाकर अपनी तरफ ध्यान आकर्षित करना चाहती है. कांग्रेस मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने यह वोटर आईडी कार्ड ना तो पुलिस ने बरामद किए हैं ना ही चुनाव आयोग ने बल्कि इन्हें बीजेपी कार्यकर्ता ने बरामद किया है. उन्होंने कहा कि जिस फ्लैट से वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए हैं वो फ्लैट मंजुला नंजामुरी का है, जो कि बीजेपी की नेता हैं.
Who is Manjula Nanjamuri? (owner of the flat No. 115) She is a BJP leader & ex-corporator. Who did she rent this house to? To Rakesh, who is Manjula's son. He contested the corporation election on a BJP ticket in 2015 & lost to the Congress: Randeep Surjewala, Congress pic.twitter.com/a5uIbosOxH
— ANI (@ANI) May 8, 2018
बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा स्थिति की बारीकी से जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की उम्मीद है.