कर्नाटक में चला मोदी का जादू: कांग्रेस का हुआ सूपड़ा साफ, बीजेपी मना रही है जश्न
बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है

बेंगलुरु:  कर्नाटक विधानसभा चुनाव का परिणाम बीजेपी के पक्ष में नजर आ रहा है. चुनाव के परिणाम को देखने बाद अंदाजा लग रहा है कि कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा है. ताजा रुझान के मुताबिक, बीजेपी को 114, कांग्रेस को 58 और जेडीएस को 41 सीटें मिलती दिख रही हैं. कर्नाटक में जीत के करीब पहुंच रही बीजेपी खेमे में इस वक्त खुशी का माहौल है. बीजेपी के कार्यकर्ता झंडे लहराते हुए और ढोल की थाप पर थिरकते पार्टी के कार्यकर्ताओं और कुछ नेताओं ने मल्लेश्वरम में पार्टी कार्यालय में जश्न मना रहे हैं.

वहीं नेता समेत कार्यकर्ता सभी सुबह से ही विधानसभा चुनाव की मतगणना की पल- पल की अपडेट पर अपनी नजर बनाये हुए. जैसे ही जीत की उम्मीद जागी तो पार्टी के कार्यकर्ता मोदी और अमित शाह के नाम का लेकर नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाने का काम भी शुरू कर दिया है. खबरों में मुताबिक बीजेपी के नेता प्रकाश जावड़ेकर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करने के बाद बेंगलुरु के लिए रवाना हो चुके हैं.

वहीं इस बार लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक अपने दम पर सरकार बनाएगी. बीजेपी की तरफ येदुरप्पा को एक बार फिर से सीएम पद की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. तो दूसरी तरफ अब एक बार फिर से राहुल गांधी के नाम को लेकर कांग्रेस में बुदबुदाहट शुरू हो गई है.