कर्नाटक विधासभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी ने सूबे में सरकार बनाने का दावा पेश किया है. बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. उन्होंने पुरे आत्मविश्वास से कहा कि राज्य में केवल बीजेपी ही सरकार बनाएगी. येदियुरप्पा के साथ भाजपा नेता अनंत कुमार, राजीव चंद्रशेखर और शोभा करंदलाजे भी साथ थे. वहीं, जेडीएस अध्यक्ष कुमारस्वामी ने भी सरकार बनाने का दावा पेश किया है. कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस ने समर्थन दिया है. कुमारस्वामी ने कांग्रेस का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. जेडीएस नेता कुमारस्वामी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को राज भवन में एक साथ देखा गया.
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि त्रिशंकु विधानसभा के बाद कांग्रेस सरकार बनाने में जेडीएस का समर्थन करेगी. वहीं, जेडीएस प्रवक्ता दानिश अली ने एक समाचार चैनल से कहा, "यह बिल्कुल स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी होंगे. कर्नाटक के लोगों के आशीर्वाद से वह मुख्यमंत्री बनेंगे."
अब सभी की निगाह सूबे के राज्यपाल पर है. देखना दिलचस्प होगा कि वह किसे सरकार बनाने का न्योता देते हैं.