कारगिल विजय दिवस: पीएम नरेंद्र मोदी ने शहीदों को किया याद, कहा- जांबाजों की वीरता और शौर्यगाथा पीढ़ियों को करती है प्रेरित

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानि आज कारगिल विजय दिवस के 21 साल पूरा होने पर कहा कि, 'कारगिल विजय दिवस पर हम वर्ष 1999 में हमारे देश की लगातार रक्षा करने वाले सशस्त्र बलों के साहस और दृढ़ संकल्प को याद करते हैं. उनकी वीरता पीढ़ियों को प्रेरित करती है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( फोटो क्रेडिट- ANI)

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार यानि आज कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के 21 साल पूरा होने पर कहा कि, 'कारगिल विजय दिवस पर हम वर्ष 1999 में हमारे देश की लगातार रक्षा करने वाले सशस्त्र बलों के साहस और दृढ़ संकल्प को याद करते हैं. उनकी वीरता पीढ़ियों को प्रेरित करती है.' पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इस मौके पर ट्वीट करते हुए कहा कि, 'करगिल विजय दिवस भारत के स्वाभिमान, अद्भुत पराक्रम और दृढ़ नेतृत्व का प्रतीक है. मैं उन शूरवीरों को नमन करता हूँ, जिन्होंने अपने अदम्य साहस से करगिल की दुर्गम पहाड़ियों से दुश्मन को खदेड़ कर वहाँ पुनः तिरंगा लहराया. मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित भारत के वीरों पर देश को गर्व है.'

इसके अलावा देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'कारगिल विजय की 21वीं वर्षगांठ पर मैं भारतीय सशस्त्र बलों के उन बहादुर सैनिकों को सलाम करना चाहता हूं, जिन्होंने हाल के इतिहास में दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में दुश्मनों का मुकाबला किया.'

यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Temple Construction: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन में होंगे शामिल

इसके अलावा राजनाथ सिंह ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, 'मैं उन लोगों का आभारी हूं जो युद्ध में अक्षम होने के बावजूद अपने तरीके से देश की सेवा करते रहे और अनुकरण के योग्य उदाहरण स्थापित किए.' इसके अलावा उन्होंने कहा, 'कारगिल विजय दिवस वास्तव में उत्कृष्ट सैन्य सेवा, अनुकरणीय वीरता और बलिदान की भारत की गौरवशाली परंपरा का उत्सव है. हमारे सशस्त्र बलों के अटूट साहस और देशभक्ति ने सुनिश्चित किया है कि भारत सकुशल और सुरक्षित है.'

Share Now

\