कानपुर लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
देश में पहले, दूसरे और तीसरे चरण के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. वहीं चौथे चरण के लिए मतदान 29 अप्रैल को किया जाएगा. चौथे चरण के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) संसदीय सीट के लिए भी मतदान किया जाएगा.
Kanpur Lok Sabha Election Results 2019: लोकसभा चुनाव 2019 जो रविवार 19 मई को संपन्न हुए उनके शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के कानपुर लोकसभा सीट का भी रुझान आ रहा हैं. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के सत्यदेव पचौरी (Satyadev Pachauri) वहीं महागठबंधन के तहत सपा के राम कुमार (Ram Kumar) मैदान में हैं. लोकसभा चुनावों के लिहाज से उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट हैं. प्रदेश में सातों चरणों में मतदान किए गए थे. रविवार को आये ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में एसपी-बीएसपी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन को बीजेपी से आगे रहने का अनुमान लगाया गया है.
कानपुर लोकसभा सीट के लिए इस बार जहां बीजेपी (BJP) ने सत्यदेव पचौरी (Satyadev Pachauri) को मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस ने श्रीप्रकाश जायसवाल पर एक बार फिर से भरोसा जताया है. वहीं महागठबंधन के तहत सपा ने राम कुमार (Ram Kumar) को उतारा है.
बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) ने 4,74,712 (56.84%) मत प्राप्त किए थे. वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता श्रीप्रकाश जायसवाल (Sriprakash Jaiswal) ने 2,51,766 (30.15%), बसपा के सलीम अहमद (Saleem Ahmad) ने 53,218 (6.37%), सपा के सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल (Surendra Mohan Agarwal) ने 25,723 (3.08%), और आप के महमूद हुसैन रहमानी (Mahmood Hussain Rehmani) मत प्राप्त किए थे.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019 VIP सीट: जानिए क्यों है गोरखपुर लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल, पढ़ें पूरा इतिहास
कानपुर लोकसभा सीट पर 2011 के जनगणना के मुताबिक कुल जनसंख्या 22,26,317 है जिसमें 100 फीसदी शहरी आबादी है. अनुसूचित जाति की 11.72 फीसदी और अनुसूचित जनजाति की 0.12 फीसदी आबादी यहां रहती है. इसके अलावा ब्राह्मण, वैश्य और मुस्लिम मतदाता के अलावा पंजाबी वोटर भी निर्णयक भूमिका में हैं.