लखनऊ. यूपी के चर्चित कमलेश तिवारी हत्याकांड (Kamlesh Tiwari Murder Case) में गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बताना चाहते है कि गुजरात एटीएस ने हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के आरोपी अशफाक पठान (Ashfaq Hussain) और मोइनुद्दीन हुसैन (Moinuddin Pathan) को गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. इस मामले में गिरफ्तार गुजरात के तीन आरोपियों को इससे पहले लखनऊ की कोर्ट में पेश किया था. जहां उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में कोर्ट ने भेज दिया है.
न्यूज एजेंसी एनएनआई के अनुसार दोनों आरोपियों को गुजरात-राजस्थान बॉर्डर (Gujarat-Rajasthan border) के पास स्थित शामलाजी से धरदबोचा गया है. इसके साथ ही अब खबर है कि दोनों ही आरोपियों की जल्द यूपी पुलिस (Uttar Pradesh Police) के हवाले किया जाएगा. यह भी पढ़े-कमलेश तिवारी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, आरोपी अशफाक ने Facebook पर रोहित सोलंकी का ID बनाकर मांगा था मिलने का समय
हत्या के आरोपी अशफाक और मोइनुद्दीन गिरफ्तार-
#KamleshTiwari murder case: The two accused Ashfaq and Moinuddin Pathan have been arrested by Gujarat Anti-Terrorism Squad (ATS) pic.twitter.com/XQ79NpBTt2
— ANI UP (@ANINewsUP) October 22, 2019
बता दें कि हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की हत्या यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित खुर्शीदबाद में उनके घर में बने ऑफिस में हुई थी. इसके बाद पुलिस ने हत्यारों पर ढाई-ढाई लाख के इनाम की घोषणा की थी. इस मामले को लेकर यूपी पुलिस ने इससे पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.