मुंबई. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने महाराष्ट्र के सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण की है. शिवाजी महाराज को नमन करते हुए मराठी भाषा में उद्धव ने शपथ ली है और वह ठाकरे परिवार से पहले मुख्यमंत्री हैं. उद्धव ठाकरे के बाद शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई को मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई है. इसके बाद एनसीपी कोटे से विधायक दल के नेता जयंत पाटिल और छगन भुजबल को शपथ दिलाई गई. कांग्रेस के कोटे से बालासाहेब थोरात को शपथ दिलाई गई. कांग्रेस के नितिन राउत को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी तीनों दलों से 2-2 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath), द्रमुक नेता एम के स्टालिन और मनसे प्रमुख राज ठाकरे (MNS Chief Raj Thackeray) शामिल हुए. मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के तीन दिन बाद मंगलवार को इस्तीफा देने वाले भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस ने भी यहां ऐतिहासिक शिवाजी पार्क मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की. यह भी पढ़े-पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे को सीएम बनने की दी बधाई, कहा- विश्वास है कि वह महाराष्ट्र के लिए लगन से काम करेंगे
Maharashtra: NCP leader Jayant Rajaram Patil takes oath as minister in Mumbai. https://t.co/QWnDgjf9lZ pic.twitter.com/i9US6vsVvW
— ANI (@ANI) November 28, 2019
राकांपा प्रमुख शरद पवार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राकांपा सांसद सुप्रिया सुले और कांग्रेस नेता अहमद पटेल तथा मल्लिकार्जुन खड़गे समारोह में शामिल हुए.
(भाषा इनपुट के साथ)