चुनाव प्रचार के दौरान कमल हासन के उपर फेंकी गई चप्पलें, हिंदू आतंकवाद पर दिया था विवादित बयान
कमल हासन (Photo Credits: Instagram)

दक्षिण भारत के सुपरस्टार अभिनेता और राजनेता कमल हासन (Kamal Haasan) के उपर बुधवार शाम को तिरुप्परनकुंदरम विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान मदुरै में चप्पलें फेकने की कोशिश की गई. हालांकि पुलिस ने बताया कि चप्पलें कमल हासन को नहीं लगी वह लोगों के बीच में ही गिरी. राजनेता कमल हासन की तरफ से पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में भाजपा कार्यकर्ता, हनुमान सेना और अन्य संगठन के सदस्यों पर आरोप लगाया गया है. अरवाकुरिचि और तिरुप्परनकुंदरम विधानसभा सीट पर रविवार को उपचुनाव होंगे. अभिनेता से नेता बने कमल हासन की पार्टी मक्कल नीधि मैयम (Makkal Needhi Maiam) ने भी इन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

ज्ञात हो कि कमल हासन (Kamal Haasan) ने कुछ दिनों पहले ही एक विवादित बयान दिया था कि 'आजाद भारत का पहला चरमपंथी हिंदू' था, उन्होंने नाथुराम गोडसे (Nathuram Godse) द्वारा महात्मा गांधी (Mohandas Karamchand Gandhi) की हत्या की ओर इशारा करते हुए यह बात कही थी. हासन के इस बयान के बाद चारो तरफ उनकी कड़ी आलोचना हुई थी. विवादों में घिरे नेता ने बुधवार को दुबारा बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने वही कहा है जो एक ऐतिहासिक सच था.

यह भी पढ़ें- कमल हासन का विवादित बयान, कहा- आजाद भारत का पहला आतंकवादी था हिंदू, नाम था नाथूराम गोडसे

कमल हासन (Kamal Haasan) के इस बयान के बाद दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद विकास मंत्री के टी राजेंद्र भालाजी ने कहा था कि हासन के इस बयान के लिए उनकी जीभ काट ली जानी चाहिए.