राज्यपाल कल्याण सिंह ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, चुनाव आयोग राष्ट्रपति से करेगा शिकायत

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और पीएम मोदी को लेकर दिए गए एक बयान से राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह मुश्किल में घिर गए हैं. चुनाव आयोग इसे आचार सहिंता का उल्लंघन मानते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनकी लिखित शिकायत करने वाला है.

राज्यपाल कल्याण सिंह (Photo-PTI)

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) से पहले बीजेपी और पीएम मोदी को लेकर दिए गए एक बयान से राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह (Kalyan Singh) मुश्किल में घिर गए हैं. चुनाव आयोग इसे आचार सहिंता का उल्लंघन मानते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनकी लिखित शिकायत करने वाला है. दरअसल राज्यपाल कल्याण सिंह ने अलीगढ़ स्थित अपने आवास पर नारेबाजी कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा था कि मोदी को फिर पीएम बनाना है. सिंह के इस बयान को चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन माना है.

सिंह ने बीते हफ्ते अलीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा था, हर कोई चाहता है कि मोदी जीतें और ये देश के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा था, "हम सभी लोग बीजेपी के कार्यकर्ता हैं और इस नाते से हम जरूर चाहेंगे कि बीजेपी विजयी हो. सब चाहेंगे कि एक बार फिर से केंद्र में मोदीजी प्रधानमंत्री बनें. मोदीजी का प्रधानमंत्री बनना इस देश के लिए आवश्यक है, समाज के लिए आवश्यक है." यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी आज जारी करेंगे कांग्रेस का Manifesto, दे सकते हैं ये सौगात

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग इस मामले को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संज्ञान में लाने के लिए उन्हें लेटर लिखेगा. विपक्ष ने राज्यपाल के इस बयान को अनुचित ठहराया है. विपक्ष ने कल्याण सिंह पर पद के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है.

Share Now

\