Kalyan Singh Dies: कल्याण सिंह के निधन से शोक में डूबा राजनीतिक गलियारा, पीएम मोदी, राजनाथ सिंह समेत इन दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
कल्याण सिंह (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 21 अगस्त: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का आज 89 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें बीते चार जुलाई को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences) में भर्ती कराया गया था. लंबी बीमारी और धीरे-धीरे शरीर के कई अंगों के फेल होने के बाद आज वह पंचतत्व में विलीन हो गए. यूपी के पूर्व सीएम के निधन से पूरे राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. देश के कई मौजूदा नेताओं ने ट्वीट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है, जो इस प्रकार है-

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)

पीएम नरेंद्र मोदी ने कल्याण सिंह के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा है, 'कल्याण सिंह जी ने समाज के वंचित तबके के करोड़ों लोगों को आवाज दी. उन्होंने किसानों, युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में कई प्रयास किए.'

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav):

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल श्री कल्याण सिंह जी का निधन हृदय विदारक! दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति दे भगवान. विनम्र श्रद्धांजलि!'

मायावती (Mayawati):

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'भाजपा के कद्दावर नेता व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल रहे श्री कल्याण सिंह के निधन की खबर अति-दुःखद. उनके परिवार व समर्थकों आदि के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.'

राजनाथ सिंह (Rajnath Singh):

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'श्री कल्याण सिंह जी के निधन से मैंने अपना बड़ा भाई और साथी खोया है. उनके निधन से आई रिक्तता की भरपाई लगभग असम्भव है. ईश्वर उनके शोक संतप्त परिवार को दुःख की इस कठिन घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करे. ओम शान्ति!'

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan):

मध्य प्रदेश के मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कल्याण सिंह जी के रूप में आज राष्ट्र ने अपने एक अनमोल लाल को खो दिया. राष्ट्र एवं श्रीराम की सेवा के पुनीत कार्यों के लिए आप याद किये जायेंगे. प्रभु श्री राम अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति!'

बता दें कल्याण सिंह का जन्म 6 जनवरी 1932 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) जिले में हुआ था. उनके पिता का नाम श्री तेजपाल लोधी और माता का नाम श्रीमती सीता देवी था. कल्याण सिंह दो बार उत्तर प्रदेश के सीएम और अतरौली के विधानसभा के सदस्य थे. वह बुलंदशहर तथा एटा से लोकसभा सदस्य भी रहने के साथ राजस्थान तथा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रहे थे.