कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी! कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- INC का नाम बदलकर 'इस्तीफा नेशनल कांग्रेस' कर दो

कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "जिस प्रकार से कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी लग रही है उसे देखते हुए पार्टी को 'इंडियन नेशनल कांग्रेस' का नाम बदलकर 'इस्तीफा नेशनल कांग्रेस' कर देना चाहिए.

कैलाश विजयवर्गीय (Photo Credit- Facebook)

लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने इस्तीफे पर अड़े हैं. उनके इस्तीफे की जिद के बाद पार्टी में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है. जिस पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "जिस प्रकार से कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी लग रही है उसे देखते हुए पार्टी को 'इंडियन नेशनल कांग्रेस' का नाम बदलकर 'इस्तीफा नेशनल कांग्रेस' कर देना चाहिए.

कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान के इस्तीफों की झड़ी लग गई है. शुक्रवार को कई प्रदेश अध्यक्षों समेत 120 पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं लोकसभा चुनावों में हार के बाद राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने पर अड़े हुए हैं. हाल ही में राहुल ने दुख जताते हुए कहा था कि उनके इस्तीफे के बाद किसी मुख्यमंत्री, महासचिव या प्रदेश अध्यक्षों ने हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा नहीं दिया. लेकिन अब कांग्रेस में इस्तीफों की बारिश हो गई.

यह भी पढ़ें- कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इंदौर नगर निगम अधिकारी से मारपीट का आरोप

बता दें कि कांग्रेस में अपने पदों से इस्तीफा देने की पेशकश करने वालों में कई बड़े नेताओं के नाम शामिल है. जिनमें दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया, हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्रा चौहान, एमपी प्रभारी और महासचिव दीपक बावरिया जैसे नेता शामिल हैं.

Share Now

\