MP By-Election 2020: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में मतदान कर दिग्विजय सिंह पर कसा तंज, कहा- बीजेपी दर्ज कर रही है बड़ी जीत

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मतदान कर भाजपा की जीत का दावा किया. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर तंज भी कसा. इससे पहले दिग्विजय सिंह ने ईवीएम पर सवाल उठाए और कहा है कि ईवीएम हैक हो सकती है. उन्होंने मतपत्र से वोटिंग की वकालत की.

दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Photo Credits: Twitter)

ग्वालियर, 3 नवंबर : पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मतदान कर भाजपा की जीत का दावा किया. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) पर तंज भी कसा. राज्य के 28 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, इनमें ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है. सिंधिया इसी क्षेत्र से मतदाता हैं, वे यहां के एमआई शिशु मंदिर पहुंचे और मतदान किया. इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए दावा किया कि इस चुनाव में भाजपा बड़ी जीत दर्ज कर रही है.

सिंधिया से जब पूछा गया कि दिग्विजय सिंह तो ईवीएम को लेकर सवाल उठा रहे है तो उनका जवाब था कि दिग्विजय सिंह अपने आप पर सवाल उठाएं, उन्होंने प्रदेश का क्या हाल कर रखा था, किस हालत में छोड़ा था.

यह भी पढ़ें: MP By-Election 2020: मध्यप्रदेश में उपचुनाव के दौरान 23 करोड़ की संपत्ति जब्त, तीन करोड़ 70 लाख की शराब शामिल

इससे पहले दिग्विजय सिंह ने ईवीएम पर सवाल उठाए और कहा है कि ईवीएम हैक हो सकती है. उन्होंने मतपत्र से वोटिंग की वकालत की.

Share Now

\