भोपाल में बोले बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य- सिंधिया परिवार को ललकारना बड़ी भूल
मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस को अलविदा कहने के बाद बीजेपी (BJP) नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पहली बार गुरुवार को भोपाल ( Bhopal) पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थकों ने उनका इस्तकबाल किया. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली बार बीजेपी के नेता के तौर पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज मेरे लिए एक भावूक दिन है, जिस संगठन में जिस परिवार में मैंने 20 साल बिताए हैं, मेरी मेहनत, मेरी लगन, मेरे संकल्प के साथ एक-एक पसीने की बूंद मैंने वहां बहाया है, उन सबको छोड़कर मैं अपने आप को आपके हवाले करता हूं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो ऐसे नेता हैं जो अपनी कार में एसी नहीं चलाते हैं. एक शिवराजसिंह चौहान हैं और दूसरा मैं हूं. अगर आप और हम एक-एक मिलें तो दो नहीं बल्कि 11 बन जाएंगे.
मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस को अलविदा कहने के बाद बीजेपी (BJP) नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पहली बार गुरुवार को भोपाल ( Bhopal) पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थकों ने उनका इस्तकबाल किया. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली बार बीजेपी के नेता के तौर पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज मेरे लिए एक भावूक दिन है, जिस संगठन में जिस परिवार में मैंने 20 साल बिताए हैं, मेरी मेहनत, मेरी लगन, मेरे संकल्प के साथ एक-एक पसीने की बूंद मैंने वहां बहाया है, उन सबको छोड़कर मैं अपने आप को आपके हवाले करता हूं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो ऐसे नेता हैं जो अपनी कार में एसी नहीं चलाते हैं. एक शिवराजसिंह चौहान हैं और दूसरा मैं हूं. अगर आप और हम एक-एक मिलें तो दो नहीं बल्कि 11 बन जाएंगे. उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार को ललकारना उनकी सबसे बड़ी गलती है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस दौरान पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा कि, बीजेपी का दरवाजा मेरे लिए खोलने के लिए शुक्रिया. इस दौरान उनके साथ मौजूद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, आज हम ये संकल्प लेते हैं कि कमलनाथ जब तक तुम्हारे पाप की, अत्याचार की, अन्याय की, भ्रष्टाचार की और आतंक की लंका को जलाकर राख नहीं कर देते हम चुप नहीं बैठेंगे.
राहुल गांधी ने कसा तंज
कांग्रेस छोड़कर जाना यह राहुल गांधी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया राहुल गांधी के करीबी माने जाते रहे हैं. लेकिन अब उनका जाना बड़ा नुकसान माना जा रहा है. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया पर राहुल गांधी ने कहा कि ये विचारधारा की लड़ाई है, एक तरफ कांग्रेस की विचारधारा है,दूसरी तरफRSS-BJP की विचारधारा है, ज्योतिरादित्य सिंधिया की विचारधारा का मुझे पता है, उनको अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता है, उन्होंने अपनी विचारधारा को जेब में रख दिया और BJP के साथ चले गए.