अयोध्या विवाद पर बोले जस्टिस इब्राहिम खल्लीफुल्ला, इस मामले को सुलझाने के लिए सर्वश्रेष्ठ कोशिश करूंगा

सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एफ.एम.आई. कलीफुल्ला (Fakkir Mohamed Ibrahim Kalifulla) को अयोध्या विवाद की मध्यस्थता के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.

पूर्व न्यायाधीश एफ.एम.आई. कलीफुल्ला (Photo Credit- Twitter)

नई दिल्ली:  सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एफ.एम.आई. कलीफुल्ला (Fakkir Mohamed Ibrahim Kalifulla) को अयोध्या विवाद की मध्यस्थता के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि मुद्दे को सौहार्दपूर्वक सुलझाने के लिए समिति अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगी. कलीफुल्ला ने कहा, "मैं इस समय बस इतना कह सकता हूं कि यदि सर्वोच्च न्यायालय ने समिति गठित की है तो हम विवाद को सौहार्दपूर्वक सुलझाने की हर कोशिश करेंगे."

इस समिति में आर्ट ऑफ लीविंग के श्री श्री रविशंकर और वरिष्ठ वकील श्रीराम पंचू के अलावा कलीफुल्ला शामिल हैं. समिति को यह अधिकार दिया गया है कि वह जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सदस्यों को शामिल कर सकती है.

यह भी पढ़ें: अयोध्या विवाद: जानें कौन हैं जस्टिस इब्राहिम खल्लीफुल्ला, श्री श्री रविशंकर और श्रीराम पंचू जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने सौंपा मध्यस्थ का जिम्मा

समिति का सदस्य नियुक्त किए जाने के बाद श्री श्री ने कहा, "हर किसी का सम्मान करने, सपनों को साकार करने, लंबे समय से लंबित विवाद को खुशी-खुशी समाप्त करने और समाज में सदभाव बनाए रखने के लिए हम सभी इन लक्ष्यों की ओर एकसाथ आगे बढ़े."

Share Now

\