West Bengal: जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी को बताया तानाशाह, कहा- बीजेपी के करीब 130 कार्यकर्ता मारे गए

जेपी नड्डा ने कहा, "मुझे पश्चिम बंगाल की जनता का रुख साफ नजर आ रहा है कि परिवर्तन आएगा, कमल खिलेगा, TMC जाएगी ये तय हो चुका है." आज से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा निकाल रही है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (Photo Credits: ANI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों (West Bengal Elections 2021) को लेकर सियासी हलचल जारी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार पर हमला बोला और कहा कि प्रदेश में तानाशाही की सरकार है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, "यहां बीजेपी के करीब 130 कार्यकर्ता मारे गए हैं. 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है. जेपी नड्डा ने कहा, ये जब हम पर हमला कर सकते हैं तो साधारण लोगों का क्या हाल होगा? ऐसी सरकार को जाना होगा."

जेपी नड्डा ने कहा, "मुझे पश्चिम बंगाल की जनता का रुख साफ नजर आ रहा है कि परिवर्तन आएगा, कमल खिलेगा, TMC जाएगी ये तय हो चुका है." आज से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. जेपी नड्डा ने नवद्वीप में परिवर्तन यात्रा को झंडा दिखाकर रवाना किया. बंगाल में जल्द ही विधानसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है. Bengal Polls 2021: बीजेपी के इस प्लान से ममता बनर्जी की बढ़ सकती है टेंशन, TMC के वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी शुरू.

जेपी नड्डा ने कहा, परिवर्तन रैली की शुरूआत सभी ने देख ली है. लोगों ने जो समर्थन दिया है, जिस तरह का जनसैलाब दिख रहा है. बंगाल में परिवर्तन की एक नई बहार देखने को मिल रही है. जेपी नड्डा ने कहा, बंगाल में आज महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहा है. रेप के केस सबसे ज्यादा बंगाल में हो रहे हैं, घरेलू हिंसा सबसे ज्यादा बंगाल में हो रही है. बंगाल की मुख्यमंत्री एक महिला है, फिर भी महिलाओं की इज्जत न हो, तो बंगाल को परिवर्तन चाहिए.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, बंगाल की संस्कृति को ममता जी नहीं संभाल सकती, इसकी सुरक्षा बीजेपी के कार्यकर्ता करेंगे. ममता जी जिस तरह मेरे नाम के आगे विशेषण लगाती हैं, वो बताता है कि आपने बंगाल की संस्कृति का निरादर किया है. बंगाल की संस्कृति का संरक्षण नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं.

जेपी नड्डा ने कहा, बंगाल के लोगों ने जय श्रीराम का नारा लगाया तो इस नारे से इतनी नफरत क्यों है? क्या भारत की संस्कृति के साथ जुड़ना गलत है? क्या महापुरुषों का नाम लेना गलत है? इन लोगों के लिए राजनीति संस्कृति से ऊपर है.

जेपी नड्डा ने कहा, बंगाल की जनता को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं दिया गया. परिवर्तन यात्रा के माध्यम से जनता को मोदी सरकार की आयुष्मान योजना के बारे में बताएं कि उनके स्वास्थ्य की चिंता मोदी जी ने की थी लेकिन ममता बीच में अड़ंगा बनकर खड़ी रहीं. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, बंगाल की जनता के स्वास्थ्य की चिंता मोदी जी ने की थी. अब ममता जाएगी, रास्ते का रोड़ा खत्म होगा और मोदी जी का आयुष्मान भारत बंगाल की जनता को मिलेगा.

Share Now

\