नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. बताना चाहते है कि सोमवार को बीजेपी संसदीय बोर्ड की हुई बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मौजूदगी में नड्डा (JP Nadda) के नाम का ऐलान हुआ. ज्ञात हो कि पिछली सरकार में मंत्री रहे नड्डा (JP Nadda) के नई सरकार में शामिल नहीं किया गया था. इसके बाद से ही ऐसा माना जा रहा था कि पार्टी में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. हालांकि अमित शाह (Amit Shah) अगले 6 महीने तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे. उनके मार्गदर्शन में जेपी नड्डा कामकाज संभालेंगे.
अमित शाह (Amit Shah) को गृहमंत्री बनाए जाने के बाद उनकी व्यस्तताएं पहले की तुलना में ज्यादा बढ़ गईं जिसके बाद अब जेपी नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. यह भी पढ़े-अमित शाह के मिनिस्टर बनने पर कौन बनेगा बीजेपी अध्यक्ष? इन नामों में जेपी नड्डा का नाम सबसे आगे
Delhi: Senior BJP leaders present bouquets to JP Nadda at the BJP Parliamentary Board meeting being held at the BJP headquarters. pic.twitter.com/sgvmAx2tym
— ANI (@ANI) June 17, 2019
राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पत्रकारों को बताया, 'बीजेपी ने अमित शाह (Amit Shah) के नेतृत्व में कई चुनावों में शानदार सफलता हासिल की है लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा उन्हें गृह मंत्री नियुक्त किए जाने के बाद उन्होंने (अमित शाह) ने खुद कहा था कि वह पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी और को दी जानी चाहिए.'
Rajnath Singh: BJP won several elections under leadership of Amit Shah Ji. But since PM appointed him Home Minister, Amit Shah Ji himself said the responsibility of party president should be given to someone else. BJP Parliamentary board has selected JP Nadda as working president pic.twitter.com/Z7boOluF6O
— ANI (@ANI) June 17, 2019
गौरतलब है कि मोदी सरकार (Modi Govt) के पहले कार्यकाल के दौरान भी जेपी नड्डा (JP Nadda) बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष पद की रेस में थे. उस वक्त, अमित शाह को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था.