नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जनादेश मिला है. बीजेपी ने इस बार लोकसभा की 542 सीटों पर हुए चुनावों में से 303 पर जीत हासिल की जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के खाते में सिर्फ 52 सीटें आईं जो निचले सदन में नेता प्रतिपक्ष के पद के लिये जरूरी आंकड़े से दो कम है. अब बीजेपी एक बार फिर से केंद्र में अपनी सरकार बनाने जा रही है. इस बार के चुनाव में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी गांधीनगर चुनाव लड़कर जीत दर्ज कर चुके हैं. अमित शाह अब मोदी की कैबिनेट में बतौर मंत्री शामिल हो गए हैं. जिसके बाद सवाल उठने लगा है कि अब बीजेपी का अध्यक्ष कौन होगा?
चलिए हम आपको बताते हैं वो नेता जो बन सकते हैं पार्टी के अगले अध्यक्ष.
1) जेपी नड्डा (JP Nadda): जगत प्रसाद नड्डा की गिनती बीजेपी के सबसे कद्दावर नेताओं में से एक है. पिछले मोदी सरकार में जगत प्रसाद नड्डा केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री थे. जगत प्रकाश नड्डा का जन्म पटना में 1960 हुआ था. उन्होंने बीए और एलएलबी की परीक्षा पटना से पास की थी. पढ़ाई के समय से ही जेपी नड्डा एवीबीपी से जुड़े हुये थे. पहली बार 1993 में हिमाचल प्रदेश से विधायक चुने गये थे. उसके बाद वे राज्य और केंद्र में मंत्री भी रहे हैं. समय के उनका कद बीजेपी में और भी बढ़ता गया.
2) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan): शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश में बीजेपी के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं. शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. पिछले साल विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह की सरकार को शिकस्त मिली थी. लेकिन दुनिया यह भी जानती है कि शिवराज ने एमपी एक छत्रराज भी किया है. आपातकाल के विरोध के दौरान जेल जाने वाले शिवराज, मॉडल स्कूल में 1975-76 में छात्र संघ अध्यक्ष रहे और शिवराज सिंह चौहान 29 नवंबर 2005 को पहली बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.
3) राम माधव (Ram Madhav): अमित शाह अगर अध्यक्ष पद छोड़ते हैं तो राम माधव को जिम्मेदारी मिल सकती है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रवक्ता रहे राम माधव का कद बीजेपी में तेजी से बढ़ा. राम माधव को मोदी का सबसे करीबी माना जाता है. फिलहाल राम माधव भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं. ऐसे में इनके नाम की भी चर्चा है.
यह भी पढ़ें:- Modi Cabinet 2019: इन युवा सांसदों को मोदी के मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह
गौरतलब हो कि राष्ट्रपति भवन परिसर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 58 मंत्रियों पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान मोदी के अलावा 24 ने कैबिनेट मंत्री के रूप में, 9 ने स्वतंत्र प्रभार और 24 ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.