Shibu Soren Admitted to Medanta Hospital: झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रमुख शिबू सोरेन मेदांता में भर्ती, COVID-19 से हैं संक्रमित
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) प्रमुख शिबू सोरेन (Shibu Soren) तबियत बिगड़ने के बाद रांची के मेदांता अस्पताल भर्ती कराया गया हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शिबू सोरेन और उनकी पत्नी दोनों होम आइसोलेशन में थे. दोनों का घर में इलाज किया जा रहा था. लेकिन तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल भर्ती कराया गया. बता दें कि शिबू सोरेन के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी उनके बेटे और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने दी थी. हेमंत ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि कल रात आदरणीय बाबा दिशोम गुरु जी और माँ की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) प्रमुख शिबू सोरेन (Shibu Soren) तबियत बिगड़ने के बाद रांची के मेदांता अस्पताल भर्ती कराया गया हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शिबू सोरेन और उनकी पत्नी दोनों होम आइसोलेशन में थे. दोनों का घर में इलाज किया जा रहा था. लेकिन तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल भर्ती कराया गया. बता दें कि शिबू सोरेन के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी उनके बेटे और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने दी थी. हेमंत ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि कल रात आदरणीय बाबा दिशोम गुरु जी और माँ की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.
दरअसल कुछ समय पहले शिबू सोरेन के घर पर काम करने वाले कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद शुक्रवार को शिबू सोरेन और उनकी पत्नी का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें दोनों पॉजिटिव पाए गए है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री और उनका पूरा मंत्रिमंडल होम क्वारंटाइन में है. उन्होंने कैबिनेट बैठक में भाग लिया था. राज्य में अब तक, दो मंत्रियों और छह विधायकों को पॉजिटिव पाया गया है। यहां तक कि जेल में कैद दो पूर्व मंत्री भी पॉजिटिव पाए गए हैं.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 320 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 967 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 30,178 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अभी तक कुल 20,136 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 9,722 लोगों का उपचार चल रहा है.