J&K-DDC Elections 2020: धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहला चुनाव, जिला विकास परिषद की 43 सीटों पर मतदान जारी
जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव की वोटिंग आज ( फोटो क्रेडिट- ANI)

श्रीनगर:- जम्‍मू-कश्‍मीर में शनिवार को जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव के पहले चरण की 43 सीटों पर मतदान जारी है. 43 में से 25 निर्वाचन क्षेत्र कश्मीर घाटी में और 18 जम्मू क्षेत्र में हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा जो दोपहर 2 बजे तक चलेगा. जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद यह पहला मतदान हो रहा है. इस दौरान मतदान केंद्रों पर किसी अनहोनी से निपटने के बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. इस दौरान कोरोना संकट का भी ध्यान रखा जा रहा है. मतदान के दौरान सोशल दिस्टेंसिंग और मास्क पहने हुए लोग नजर आ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद चुनाव के लिए कुल 8 चरणों में मतदान होंगे. जो 28 नवंबर से शुरू होगा और अंतिम चरण का चुनाव 19 दिसंबर तक होगा. वहीं, 22 दिसंबर को मतगणना होगा.

जिला विकास परिषद चुनाव के इन चुनावों में कुल 1,427 उम्मीदवार मैदान में हैं और सात लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इन सात लाख मतदाताओं में से कश्मीर संभाग में 3.72 लाख मतदाता हैं और जम्मू संभाग में 3.28 लाख मतदाता हैं. केंद्र शासित क्षेत्र में जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव के लिए कुल 280 निर्वाचन क्षेत्र हैं. जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की गोलीबारी में सैनिक सूबेदार स्वतंत्र सिंह ने तोड़ा दम, बीते दिन मुठभेड़ के दौरान हुए थे घायल.

ANI का ट्वीट:- 

इस बार के जिला विकास परिषद चुनाव से बीजेपी को काफी उम्मीदे हैं. बीजेपी ने यहां जीत के लिए पूरी एड़ी चोटी का बल लगा दिया है. बीजेपी ने जिला विकास परिषद चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया जिसमें स्थानीय लोगों को शत प्रतिशत आरक्षण के साथ 70 हजार नौकरियों का वादा किया है. वहीं जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी ने डीडीसी चुनाव के बहिष्कार करने की बात कही है.