J&K DDC Election Results 2020: जम्मू-कश्मीर के डीडीसी चुनाव में BJP 54, नेशनल कॉन्फ्रेंस 48, PDP को 22  सीटों पर जीत, वोटों की गिनती अभी भी जारी
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

J&K DDC Election Results 2020:  जम्मू और कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव के बाद  मंगलवार सुबह से ही वोटों की गिनती जारी हैं.  रात के साढ़े नौ बजे तक के आए चुनाव के रुझान के अनुसार भारतीय जनता पार्टी को 54 सीटें मिली हैं. वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) को 48 और पीडीपी 22 सीट, इनडिपेंडेंट 36, कांग्रेस पार्टी 18 और JKAP को 9 सीटों पर जीत मिली हैं. फिलहाल वोटों की गिनती अभी भी जारी है. जम्मू -कश्मीर डीडीसी के नवीनतम रुझानों में फारूक अब्दुल्ला की अगुवाई वाली पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन(PAGD) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर एक बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं.

जम्मू-कश्मीर के जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव में पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन (PAGD) ने बड़ी बढ़त पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने जीत को लेकर ख़ुशी जाहिर किया.  उन्होंने कहा कि डीडीसी चुनाव के नतीजों और रुझानों को बीजेपी और उसकी "प्रॉक्सी राजनीतिक पार्टी" के लिए आंख खोलने वाला बताया और कहा कि लोगों ने राज्य के विशेष दर्जे को समाप्त करने के फैसले को खारिज कर दिया है. यह भी पढ़े: J&K DDC Election Results 2020: जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद चुनाव में बीजेपी और गुपकर में कांटे की टक्कर

रात  9.30 बजे तक डीडीसी चुनाव के परिणाम के नतीजें:

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के 280 सीटों पर आठ चरणों में चुनाव हुआ था. चुनाव में करीब 51.42 प्रतिशत मतदान दर्ज किए गए थे. चुनाव आयोग के अनुसार इस चुनाव में  2178 चुनाव मैदान में थे. जिनके किस्मत का फैसला आज होने वाला हैं. हालांकि मतगणना अभी जारी है. अंतिम परिणाम आने तक सभी को इंतजार करना होगा.