India TV-CNX ने झारखंड के लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल जारी कर दिया है. इस सर्वे के मुताबिक, 14 लोकसभा सीटों वाले झारखंड में BJP को 10-12 , JMM में 1-3, कांग्रेस को 0, AJSU को 1 सीटों का अनुमान है.
Jharkhand Lok Sabha Exit Polls Live Updates 2024: 'झारखंड में BJP को 10-12, कांग्रेस को 0 सीटें', India TV-CNX सर्वे का दावा
टाइम्स नाउ ने झारखंड के लिए लोकसभा चुनाव 2024 का एग्जिट पोल जारी कर दिया है. इस सर्वे के मुताबिक, झारखंड में भाजपा एकतरफा क्लीनस्वीप कर रही है. झारखंड में भाजपा 14 सीटों में से 13 और इंडिया गठबंधन को सिर्फ एक सीट मिलती दिख रही है.
Jharkhand Lok Sabha Exit Polls Live Updates 2024: झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. अब 4 जून को इसके नतीजे आएंगे. इससे पहले तमाम मीडिया संस्थान और एजेंसियां एक्जिट पोल जारी कर रही हैं. इससे एक अनुमान लगाया जा सकता है कि आखिर झारखंड में किस पार्टी की जीत होने जा रही है और किसे हार का सामने करना पडे़गा.
बता दें, 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को यहां 11 सीटें और आजसू को 1 सीट मिली थी, वहीं झामुमो और कांग्रेस ने सिर्फ एक-एक सीट पर ही सफलता पाई थी.
झारखंड में NDA को मिल सकता है फायदा
TIMES -ETG ने झारखंड के लिए लोकसभा चुनाव 2024 का एग्जिट पोल जारी कर दिया है. इस सर्वे के मुताबिक, झारखंड में भाजपा एकतरफा क्लीनस्वीप कर रही है. झारखंड में भाजपा 14 सीटों में से 13 और इंडिया गठबंधन को सिर्फ एक सीट मिलती दिख रही है.