झारखंड: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छोड़ी दुमका सीट, पत्नी कल्पना लड़ सकती हैं चुनाव
हेमंत सोरेन (Photo Credits: PTI)

रांची: झारखंड की पांचवीं विधानसभा के प्रथम सत्र के पहलेदिन सोमवार को सबसे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने विधानसभा की सदस्यता के लिए शपथ ली. उनके बाद उनके मंत्रिमंडल के तीनों सहयोगियों ने विधानसभा सदस्यता की शपथ ली. राज्य की दो विधानसभा सीटों से विजयी हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट विधानसभा सीट से शपथ ग्रहण किया, जबकि अपनी परंपरागत विधानसभा सीट दुमका को उन्होंने छोड़ने का फैसला किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष :प्रोटेम स्पीकरःस्टीफन मराण्डी ने विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलायी.

शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री ने प्रोटेम स्पीकर का अभिवादन किया और नयीविधानसभा के लिए सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. मरांडी ने सबसे पहले मुख्यमंत्री एवं सदन के नेता हेमंत सोरेन को शपथ दिलायी. यह भी पढ़े: झारखंड: हेमंत सोरेन बनें राज्य के 11वें मुख्यमंत्री, सीएम के साथ 3 मंत्रियों ने भी ली शपथ

जिसके बाद उन्होंने उनके मंत्रिमंडल के तीन सहयोगियों कांग्रेस के डा. रामेश्वर उरांव, कांग्रेस के ही आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भोक्ता को शपथ दिलायी।मुख्यमंत्री ने विधानसभाध्यक्ष को लिखित तौर पर सूचित किया कि वह अपनी जीती गयी दूसरी सीट दुमका को छोड़ रहे हैं.