झारखंड: शपथ समारोह के लिए रांची पहुंची ममता बनर्जी, हेमंत सोरेन ने की अगवानी, देखें तस्वीर

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन 29 दिसंबर यानि कल दोपहर झारखंड में मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे. सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होनेवाले अतिथियों का आगमन आरंभ हो गया है.

हेमंत सोरेन और ममता बनर्जी (Photo Credits: ANI)

झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन (Hemant Soren) 29 दिसंबर यानि कल दोपहर झारखंड में मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे. सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों का आगमन आरंभ हो गया है. 29 दिसंबर को ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान (Morabadi Ground) में आयोजित इस समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री समेत, पूर्व राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) भी शामिल होंगे.

झारखंड में मुख्यमंत्री पद के लिए होने वाले शपथ समारोह के लिए आज पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी सूबे की राजधानी रांची (Ranchi) में पहुंच गई हैं. बनर्जी का एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय समेत कई नेताओं ने आगवानी की. वहीं हेमंत सोरेन ने होटल रेडीसन ब्लू में जाकर ममता बनर्जी से मुलाकात की. इस दौरान बनर्जी ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया.

यह भी पढ़ें- झारखंड: हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को लेंगे CM पद की शपथ, सोनिया गांधी को भेजा जाएगा न्योता

बता दें कि 29 दिसंबर को होने वाले मुख्यमंत्री पद की शपथ के लिए राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव स्वास्थ सही न होने की वजह से भाग नहीं ले पाएंगे. इस खबर की सुचना लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मीडिया से बातचीत में बताई थी.

गौरतलब हो कि झामुमो (JMM) को झारखंड विधानसभा चुनाव में 30 सीटें प्राप्त हुई हैं. झामुमो के अलावा कांग्रेस को 16 और राजद को एक सीट मिली है. वहीं बीजेपी (BJP) को 25 सीटें मिली थीं.

Share Now

\