झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: बढ़ेगी CM रघुवर दास की दिक्कत? कैबिनेट के पूर्व सहयोगी सरयू राय ही उनके खिलाफ लडेंगे चुनाव
झारखंड मंत्रिमंडल में खाद्य, जनवितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्री राय ने कहा कि वह जमशेदपुर (पूर्व) और जमशेदपुर (पश्चिम) से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने 2014 के चुनाव में जमशेदपुर (पश्चिम) सीट से जीत हासिल की थी.
Jharkhand Assembly Elections 2019: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अब तक घोषित 72 उम्मीदवारों की सूची में अपना नाम नहीं आने से नाराज बीजेपी के वरिष्ठ नेता सरयू राय ने रविवार को कहा कि वह निर्दलीय के तौर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das) के खिलाफ लड़ेंगे. झारखंड मंत्रिमंडल में खाद्य, जनवितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्री राय ने कहा कि वह जमशेदपुर (पूर्व) और जमशेदपुर (पश्चिम) से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने 2014 के चुनाव में जमशेदपुर (पश्चिम) सीट से जीत हासिल की थी. उन्होंने कैबिनेट मंत्री के पद से एवं विधानसभा की सदस्यता से रविवार की शाम अपना इस्तीफा दे दिया है.
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मु को भेजे पत्र में रॉय ने कहा वह मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे रहे हैं और इसे तत्काल प्रभाव से स्वीकार किया जाए. इससे पहले दिन में राय ने कहा था कि वह सोमवार को इस्तीफा देंगे. राय झारखंड कैबिनेट में खाद्य, जनवितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्री हैं.
यह भी पढ़े: ताल ठोक रहा महागठबंधन, NDA में बिखराव
उन्होंने कहा, ‘‘मैं कल दोनों विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करूंगा.’’ बीजेपी ने झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए अब तक 72 उम्मीदवारों की चार सूची जारी की है, लेकिन राय का नाम इसमें नहीं है. राज्य में 30 नवंबर और 20 दिसंबर के बीच पांच चरण में चुनाव हो रहा है. एक सवाल के जवाब में भाजपा नेता ने कहा कि ‘‘भाजपा को मेरे खिलाफ कार्रवाई करने दीजिए.’’