झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: नक्सलियों ने गुमला में मतदान शुरू होने से पहले उड़ाया पुल, मतदान पर नहीं पड़ा असर
झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में मतदाताओं को डराने के उद्देश्य से नक्सलियों ने गुमला में मतदान शुरू होने से ठीक पहले एक पुल उड़ा दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. चुनाव में भाग ना लेने की अपनी धमकी को बेअसर होता देख नक्सलियों ने घाघरा-काठकोथवा राजमार्ग के बीच बना पुल उड़ा दिया.
झारखंड (Jharkhand) में शनिवार को हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में मतदाताओं को डराने के उद्देश्य से नक्सलियों (Naxal) ने गुमला में मतदान शुरू होने से ठीक पहले एक पुल उड़ा दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. चुनाव में भाग ना लेने की अपनी धमकी को बेअसर होता देख नक्सलियों ने घाघरा-काठकोथवा राजमार्ग के बीच बना पुल उड़ा दिया. अधिकारियों ने बताया कि धमाके से मतदान पर असर नहीं पड़ा है. झारखंड में सुबह नौ बजे तक 11.02 प्रतिशत मतदान हो चुके हैं.
इस दौरान सर्वाधिक 13.23 प्रतिशत मतदान लातेहार में हुआ है. नक्सलियों ने कुछ दिनों पहले चार पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. मतदान अपराह्न तीन बजे तक होगा.
बता दें कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को जारी है. दूसरे चरण की वोटिंग 07 दिसंबर, तीसरे चरण की 12 दिसंबर, चौथे चरण की 16 दिसंबर और आखिरी पांचवे चरण की वोटिंग 20 दिसंबर को होगी.