झारखंड चुनाव परिणाम 2019: हेमंत सोरेन होंगे अगले मुख्यमंत्री, रघुवर दास ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
झारखंड में रघुवर दास के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की विदाई हो गई है. झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन को जीत हासिल हुई है. हेमंत सोरेन झारखंड के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे.
Jharkhand Assembly Election Results 2019: झारखंड में रघुवर दास (Raghubar Das) के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की विदाई हो गई है. झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व वाली जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी (JMM-Congress-RJD) गठबंधन को जीत हासिल हुई है. हेमंत सोरेन झारखंड के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. हेमंत सोरेन झारखंड के दो विधानसभा सीटों (दुमका और बरहेट) से चुनाव मैदान में उतरे थे. बरहेट सीट पर हेमंत सोरेन को 25740 वोटों के अंतर से और दुमका सीट पर उन्हें 13188 वोटों के अंतर से जीत मिली. उधर, चुनाव में बीजेपी की हुई हार के बाद सीएम रघुवर दास सोमवार देर शाम रांची (Ranchi) स्थित राजभवन पहुंचे और राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू (Governor Draupadi Murmu) को अपना इस्तीफा सौंपा. झारखंड के सभी 81 विधानसभा सीटों के परिणाम अभी सामने नहीं आए हैं. वोटों की गिनती जारी है.
बहरहाल, खबर लिखे जाने तक जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन को 45 सीटों पर जीत मिली है, जबकि 1 सीट पर यह महागठबंधन लीड कर रही है. वहीं, बीजेपी को 22 सीटों पर जीत हासिल हुई है. वह 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. आजसू को 2 सीटों पर जीत मिली है. इसके अलावा झारखंड विकास मोर्चा (JVM) ने एक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने एक और सीपीआई एमएल ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. बता दें कि झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 है. यह भी पढे़ं- झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2019: हेमंत सोरेन को लोगों ने क्यों किया पसंद और रघुवर दास क्यों नकारा.
झारखंड में अपने नेतृत्व में महागठबंधन के स्पष्ट बहुमत सुनिश्चित करने के बाद हेमंत सोरेन ने सोमवार को रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि राज्य की जनता ने विधानसभा चुनाव में स्पष्ट जनादेश दिया है जो मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि आज हमारे लिए जनता की सेवा के लिए संकल्प का दिन है. आज राज्य में जो परिणाम आए हैं, वे हम सभी के लिए उत्साहजनक हैं. जनता का जनादेश स्पष्ट है.
वहीं, रघुवर दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यह बीजेपी की हार नहीं है बल्कि मेरी व्यक्तिगत हार है. उन्होंने कहा कि लगता है कि बीजेपी विरोधी सभी वोट एकत्र हो गए और उनके एकजुट हो जाने से ही हमें हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का आदेश शिरोधार्य होता है. यह भी पढ़ें- झारखंड चुनाव परिणाम 2019 का बिहार में अगले साल होने वाले दंगल पर होगा असर, नीतीश-पासवान के तेवर होंगे तल्ख.
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेमंत सोरेन को झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई दी और विजयी गठबंधन को राज्य की सेवा के लिए शुभकामनाएं दीं. वहीं, गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उनकी पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव के जनादेश का सम्मान करते हुए पार्टी के प्रतिद्वंद्वी गठबंधन से मिली पराजय को स्वीकार करती है.
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक हुआ था. झारखंड में पहले चरण के लिए 30 नवंबर, दूसरे चरण के लिए सात दिसंबर, तीसरे चरण के लिए 12 दिसंबर, चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर और पांचवें चरण के लिए 20 दिसंबर को मतदान हुए थे.