झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: BJP ने जारी की 52 उम्मीदवारों की लिस्ट, सीएम रघुवर दास पूर्वी जमशेदपुर से लड़ेंगे चुनाव
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 (Photo Credits: File Image)

Jharkhand Assembly Election 2019: झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Polls) को लेकर जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) को सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्षी दल एक साथ आ गए हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी भी विपक्ष को चुनाव में करारी शिकस्त देने के लिए कमर कस चुकी है. झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को 81 में से 52 सीटों के लिए उपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी की ओर से जारी इस लिस्ट (BJP Candidates List) के मुताबिक, राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास (Chief Minister Raghubar Das) को पूर्वी जमशेदपुर (Jamshedpur East) से टिकट दिया गया है, जबकि झारखंड पार्टी के अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा (Laxman Giluwa)  चक्रधरपुर (Chakradharpur) से चुनाव लड़ेंगे.

BJP ने जारी की 52 उम्मीदवारों की लिस्ट- 

बता दें कि इस चुनाव में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस (Congress), झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) गठबंधन के  तहत सूबे एक साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे. हालांकि साल 2014 में कांग्रेस ने अकेले ही राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ने जा रही है. यह भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए एक हुआ विपक्ष, कांग्रेस के साथ आए ये बड़े दल

गौरतलब है कि झारखंड में नवंबर-दिसंबर में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच चरणों में चुनाव होंगे. सूबे में पांच चरणों में होने वाले चुनाव 30 नवंबर, 7 दिसंबर, 12 दिसंबर, 16 दिसंबर और 20 दिसंबर को होंगे, जबकि चुनाव के नतीजे 23 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.