Jhansi Lok Sabha Election Results 2019: लोकसभा चुनाव 2019 जो रविवार 19 मई को संपन्न हुए उनके शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के झांसी लोकसभा सीट का भी रुझान आ रहा हैं. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के अनुराग शर्मा (Anurag Sharma) वहीं महागठबंधन के तहत सपा के श्याम सुंदर सिंह यादव मैदान में हैं. लोकसभा चुनावों के लिहाज से उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट हैं. प्रदेश में सातों चरणों में मतदान किए गए थे. रविवार को आये ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में एसपी-बीएसपी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन को बीजेपी से आगे रहने का अनुमान लगाया गया है.
बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की उमा भारती (Uma Bharti) ने सपा के डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव (Dr. Chandrapal Singh Yadav) को 1,90,467 (14.42%) मतों से पराजित किया था. उमा भारती ने पिछले लोकसभा चुनाव में 5,75,889 (43.60%) मत प्राप्त किए थे. वहीं सपा के डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव (Dr. Chandrapal Singh Yadav) ने 3,85,422 (29.18%), बसपा के अनुराधा शर्मा (Anuradha Sharma) ने 2,13,792 (16.19%), और कांग्रेस के प्रदीप जैन आदित्य (Pradeep Jain Aditya) ने 84,089 (6.37%) मत प्राप्त लिए थे.
यह भी पढ़ें- औरंगाबाद लोकसभा सीट: जानें 2019 के उम्मीदवार, मौजूदा सांसद, मतदान की तारीख और चुनाव परिणाम
बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी अनुराग शर्मा देश की जानी-मानी आयुर्वेदिक दवाओं की कंपनी बैद्यनाथ आयुर्वेद के कर्ताधर्ता हैं. वे पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं पर उनके पिता दो बार सांसद रह चुके हैं. अनुराग झांसी में 1980 में कांग्रेस से सांसद रहे स्वर्गीय विश्वनाथ शर्मा के पुत्र हैं. उनके पिता बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे और 1991 में हमीरपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता था. वहीं इनके चाचा रमेश कुमार शर्मा 2009 में बसपा से चुनाव लड़कर कांग्रेस के प्रदीप जैन से हार गए थे. रमेश शर्मा की पत्नी अनुराधा 2014 में झांसी से चुनाव लड़कर तीसरे नंबर पर रही थीं.