जम्मू-कश्मीर: पीडीपी के दो नेता अशरफ मीर और रफीक मीर को प्रशासन ने किया रिहा, पांच अगस्त से थे नजरबंद
प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

श्रीनगर: जम्मू- कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 हटाये जाने के बाद प्रशासन ने पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, उनके बेटे उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती समेत जम्मू- कश्मीर के कई नेताओं को नजरबंद किया गया था. इन नेताओं में एक के बाद एक लोगों को प्रशासन की तरफ से रिहा किया जा रहा है. आज पीडीपी के दो नेता अशरफ मीर (Ashraf Mir) और रफीक मीर (Rafi Mir) को रिहा किया गया. इन नेताओं को 5 अगस्त को हिरासत में लिया गया था. जो करीब 5 महीने बाद रिहा किया है.

इसके पहले 30 दिसंबर को पीडीपी के दो पूर्व विधायक और नेशनल कॉन्फ्रेंस के दो पूर्व विधायक के अलावा एक निर्दलीय विधायक को रिहा किया गया था. प्रशासन की तरफ से 30 दिसंबर को जिन पांच नेताओं को रिहा किया गया था. उनमें अब्दुल जब्बार, बशीर अहमद मीर, जहूर अहमद मीर, यासिर रेशी और गुलाम नबी शामिल हैं. इन्हें श्रीनगर के एमएलए हॉस्टल से रिहा किया गया था. यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर: यशवंत सिन्हा को मिली जाने की इजाजत, फारूक अब्दुल्ला सहित बाकि नजरबंद नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात

बता दें कि पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को भी जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद से नजरबन्द किया गया है. इनके बारे में कहा जा रहा है प्रशासन इन्हें भी जल्द ही रिहा कर सकती है. ज्ञात हो कि पांच अगस्त को भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य के दर्ज देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया था. इसके साथ ही जम्मू- कश्मीर का विभाजन कर इसे जम्मू कश्मीर और लद्धाख- दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था.