श्रीनगर: बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को जम्मू-कश्मीर का नया राज्यपाल बनाया गया है. वह कल जम्मू-कश्मीर तेरहवें राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे. वह मौजूदा राज्यपाल एनएन वोहरा की जगह लेंगे. कभी अलीगढ़ से जनता दल के सांसद रह चुके सत्यपाल मलिक का राजनीतिक सफर काफी उतार-चढाव भरा था. सत्यपाल मलिक को 30 सितंबर 2017 को बिहार का पूर्णकालिक राज्यपाल नियुक्त किया गया.
कौन हैं सत्यपाल मलिक:
भारतीय राजनीतिज्ञ सत्यपाल मलिक का जन्म उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में 24 जुलाई 1946 में हुआ. मेरठ के एक कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई की है. सत्यपाल मलिक ने बीएससी से बैचलर डिग्री ली है. इसके अलावा उनके पास कानून में स्नातक (एलएलबी) की डिग्री भी है. राजनीति में आने के बाद उन्होंने सबसे पहले जनता दल का दामन थामा. जिसके बाद अलीगढ़ सीट से 1989 से 1991 तक जनता दल की तरफ से सांसद रहे. 1996 में समाजवादी पार्टी की तरफ से फिर चुनाव लड़े लेकिन हार गए. इसके अलावा वें बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. सत्यपाल मलिक 30 सितम्बर 2017 को बिहार राज्य के राज्यपाल बनाए गए थे.
गौरतलब हो कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को देश के सात राज्यों के राज्यपाल बदलने को मंजूरी दें दी. बिहार के राज्यपास सत्यपाल मलिक को जम्मू-कश्मीर का नया राज्यपाल नियुक्त किया है. वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल जी टंडन को बिहार का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. सत्यदेव नारायण आर्य को हरियाणा और बेबी रानी मौर्या को उत्तराखंड का नया राज्यपाल बनाया गया है.
नई जिम्मेदारी पर मलिक ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने, "कश्मीरी नेताओं से मेरे निजी संबंध हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच पर अमल करना है और लोगों का भरोसा जीतना है. कश्मीर की जनता पर मुझे पूरा भरोसा है."