7 BJP Leaders Corona Positive in Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के सात नेता कोरोना संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. देश में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 37 लाख 69 हजार 524 पहुंच गई है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि यहां बीजेपी के सात नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दरअसल जम्मू-कश्मीर में स्थित पार्टी दफ्तर को एहतियातन 10 दिनों के लिए बंद रखा गया था बावजूद इसके पांच दिन में सात नेता इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

बीजेपी (Photo Credits: Twitter)

श्रीनगर, 2 सितंबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Updates in India) महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. देश में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या 37 लाख 69 हजार 524 पहुंच गई है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि यहां बीजेपी (BJP) के सात नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दरअसल जम्मू-कश्मीर में स्थित पार्टी दफ्तर (Party Office) को एहतियातन 10 दिनों के लिए बंद रखा गया था बावजूद इसके पांच दिन में सात नेता इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार जो नेता कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं उनमें बीजेपी सांसद जुगल किशोर शर्मा, उपाध्यक्ष नरिंदर सिंह, जनरल सेक्रेटरी सुनील शर्मा, अशोक कौल, विबोध गुप्ता, शक्ति राज परिहार सहित महिला मोर्चा अध्यक्ष संजीता डोगरा का समावेश है. यह भी पढ़ें-Jugal Kishore Sharma Corona Positive: जम्मू-पुंछ से बीजेपी सांसद जुगल किशोर शर्मा ने कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

उल्लेखनीय है कि अधिकतर बीजेपी नेताओं का इलाज श्री माता वैष्णो देवी नारायण सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में चल रहा है. पिछले शनिवार को अशोक कौल और विबोध गुप्ता के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जम्म के त्रिकुटा नगर में स्थित बीजेपी दफ्तर को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया था. इससे पहले बीजेपी के लोकसभा सांसद जुगल किशोर शर्मा, उनकी पत्नी और पर्सनल सेक्रेटरी कोविड-19 की चपेट में आए थे.

वहीं जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 8 हजार 22 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही 29 हजार 484 लोग कोरोना से जंग जीतने में कामयाब हुए हैं. जबकि 717 लोगों की मौत कोरोना वायरस के चलते हुई है.

Share Now

संबंधित खबरें

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने रखा 208 रनों का टारगेट, एशले गार्डनर और अनुष्का शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\