जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा- PDP टूट रही है, कोई भी महबूबा मुफ्ती को गंभीरता से ना ले

जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों का किसी महबूबा मुफ्ती जी के बयान से मनोबल नहीं गिरने दिया जाएगा.

जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती (Photo Credit: Twitter/ANI)

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने बुधवार को कहा कि किसी को भी राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के बयान को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए क्योंकि उनकी पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (PDP) टूट रही है और वह सुरक्षा बलों और देश की राजनीतिक प्रणाली के खिलाफ बयान देकर अपनी पार्टी को बचाने की कोशिश कर रही हैं. एक समारोह से इतर जम्मू में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पत्रकारों से कहा कि चुनाव का वक्त है. उनकी पार्टी टूट रही है, खराब हाल में है. वो इसी किस्म के सपोर्ट से ताकत में आई थीं. उनको सीरियसली लेने की जरूरत नहीं.

उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों का किसी महबूबा मुफ्ती जी के बयान से मनोबल नहीं गिरने दिया जाएगा. गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती अपने हालिया बयानों में, राज्यपाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर हमलावर रही हैं. यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में बोले अमित शाह- BJP चाहती है अयोध्या में उसी जगह पर बने राम मंदिर, SP-BSP और कांग्रेस अपना एजेंडा साफ करें

उन्होंने दोनों पर 'देश के लोकतांत्रिक ढांचे की आत्मा और भावना' को नुकसान पहुंचाकर हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया था.

Share Now

\