जम्मू-कश्मीर में आज सर्वदलीय बैठक, हालात सुधारने को लेकर सबसे बात करेंगे राज्यपाल
माना जा रहा है कि राज्य में आतंकी हमले और घुसपैठ बढ़ सकती है. साथ ही अगले हफ्ते से अमरनाथ की यात्रा भी शुरू होने वाली है. बीजेपी ने 3 साल 3 महीने पीडीपी सरकार को समर्थन देने के बाद यह कहते हुए समर्थन वापस ले लिया था कि जिन मुद्दों को लेकर सरकार बनी थी उसमें कामयाबी नहीं मिली.
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन.एन वोहरा ने सूबे में राज्यपाल शासन लागू होने के मद्देनजर स्थिति पर चर्चा करने के लिए आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बताना चाहते है कि राज्य में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन सरकार गिरने के एक दिन बाद जम्मू कश्मीर में बुधवार को राज्यपाल शासन लागू किया गया. मंगलवार को बीजेपी के समर्थन वापसी से पीडीपी-बीजेपी सरकार गिर गई थी. भारतीय जनता पार्टी ने 'व्यापक राष्ट्रीय हित' और 'सुरक्षा हालात के बिगड़ने' का जिक्र करते हुए क्षेत्रीय दल पीडीपी के साथ करीब तीन साल पुराना अपना गठबंधन तोड़ दिया. एक गजट अधिसूचना के मुताबिक वोहरा ने राज्यपाल शासन को हटाए जाने की घोषणा होने तक विधानसभा को निलंबित स्थिति में रख दिया है. मौजूदा विधानसभा का छह साल का कार्यकाल मार्च 2021 में खत्म हो रहा है.
अधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल ने गुरुवार को दूसरे दिन भी प्रशासनिक कामकाज का जायजा लेते हुए राज्य के मौजूदा विकासात्मक और कानून व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है। इसमें वह राज्य के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ राज्य के राजनीतिक परिदृश्य पर विचार करते हुए आगे की रणनीति तय करेंगे। यह बैठक शुक्रवार शाम को होगी।
माना जा रहा है कि राज्य में आतंकी हमले और घुसपैठ बढ़ सकती है. साथ ही अगले हफ्ते से अमरनाथ की यात्रा भी शुरू होने वाली है. बीजेपी ने 3 साल 3 महीने पीडीपी सरकार को समर्थन देने के बाद यह कहते हुए समर्थन वापस ले लिया था कि जिन मुद्दों को लेकर सरकार बनी थी उसमें कामयाबी नहीं मिली.
राज्यपाल शासन लागू होने के बाद विधानसभा निलंबित हो गई है. राज्य में 6 साल चलने वाले विधानसभा का कार्यकाल मार्च 2021 में खत्म होगा. सूत्रों के अनुसार, राज्यपाल की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सभी राष्ट्रीय दलों के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा क्षेत्रीय दल भी शामिल होंगे. इसके साथ ही बैठक में राज्य के वर्तमान हालात पर चर्चा की जाएगी.