जम्मू-कश्मीर: खतरे में महबूबा सरकार, बीजेपी ने समर्थन लिया वापस

घाटी में साल 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे जिसमें किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था. जम्मू में बीजेपी को ज्यादा सीटें मिली थी तो वहीं कश्मीर के लोगों ने पीडीपी को समर्थन मिला था.

(Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के मसले पर आज बीजेपी की बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में घाटी के सभी बीजेपी मंत्रियों को तलब किया गया था. बैठक में अमित शाह और राम माधव भी थे. इस बीच ऐसी खबर आ रही है कि बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. कश्मीर में BJP-PDP का गठबंधन टूट गया. इस बैठक के बाद राम माधव ने कहा कि हमने जम्मू-कश्मीर के बड़े नेताओं से चर्चा करने के बाद यह फैसला किया है कि हम गठबंधन से बाहर हो रहे है. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में पीएम मोदी से भी बात की गई है.

बता दें कि घाटी में साल 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे जिसमें किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था. जम्मू में बीजेपी को ज्यादा सीटें मिली थी तो वहीं कश्मीर के लोगों ने पीडीपी को समर्थन मिला था. पीडीपी को 87 में से 28 तो बीजेपी को 25 सीट हासिल हुई थी. दोनों ही पार्टियों ने गठबंधन कर सरकार बनाई और मुफ़्ती मोहम्मद सईद मुख्यमंत्री बने थे.

7 जनवरी को मुफ्ती मोहम्मद सईद का निधन हुआ जिसके बाद कई दिनों तक राज्य में कोई मुख्यमंत्री नहीं था. 4 अप्रैल 2016 को महबूबा मुफ़्ती ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मगर मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद BJP-PDP के गठबंधन में खटास आई थी.

Share Now

\