जम्मू-कश्मीर: इस शख्स से अमित शाह की मुलाकात के बाद गिरी महबूबा मुफ्ती की सरकार

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज कश्मीर बीजेपी के आला नेता औए सरकार में बीजेपी के मंत्रियों के साथ बैठक की और सरकार से बाहर निकलने का निर्णय लिया गया. इस बीच ऐसी ख़बरें आ रही है कि जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अपने पद से इस्तीफा दे दिया है

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह . (Photo: IANS)

नई दिल्ली: बीजेपी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज कश्मीर बीजेपी के आला नेता औए सरकार में बीजेपी के मंत्रियों के साथ बैठक की और सरकार से बाहर निकलने का निर्णय लिया गया. इस बीच ऐसी ख़बरें आ रही है कि जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राम माधव ने कहा कि ताजा हालात के बाद गठबंधन में काम करना पार्टी के लिए मुश्किल हो गया था. बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम माधव ने मीडिया से कहा, "बीजेपी गठबंधन सरकार में बने रहने में असमर्थ हो गई थी."

ज्ञात हो कि घाटी में गठबंधन तोडने का फैसला लेने से पहले बीजेपी के मुखिया अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात की थी. डोभाल ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति से अवगत कराया. डोभाल ने शाह को बताया कि रमजान के बाद सेना ने आतंकियों से निपटने के लिए क्या रणनीति बनाई है. उन्होंने बताया कि घाटी में शांति के लिए सेना और सरकार सभी पहलुओं पर काम कर रही है. वार्ताकारों वहां के लोगों से संपर्क कर उन्हें विश्वास में लेने की कोशिश कर रही है. वहीं, सेना ने आतंकियों को खत्म करने के लिए प्लान बनाया है.

बहरहाल, बीजेपी नेता राममाधव ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में स्थिति काफी बिगड़ी है, जिसके कारण हमें ये फैसला लेना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जो परिस्थितियां बनती जा रही थीं उससे गठबंधन में आगे चलना मुश्किल हो गया था.

Share Now

\