मराठा आरक्षण की मांग के बीच बीजेपी ने इन चुनावों में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना को किया साफ
महाराष्ट्र के दो प्रमुख शहर जलगांव और सांगली में बुधवार को हुए महानगरपालिका चुनाव के लिए मतगणना जारी है. दोनों महानगरपालिकाओं में बीजेपी अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना से आगे चल रही हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र के दो प्रमुख शहर जलगांव और सांगली में बुधवार को हुए महानगरपालिका चुनाव के लिए मतगणना जारी है. दोनों महानगरपालिकाओं में बीजेपी अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना से आगे चल रही हैं. जलगांव में बीजेपी को सत्ता स्थापन के लिए बहुमत मिला है तो वहीं सांगली में बीजेपी ने सभी को चौकाते हुए कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को पछाड़ दिया हैं. जलगांव महानगर पालिका के 75 सीटों और सांगली की 78 सीटों पर मतदान हुए हैं. दोनों जगह बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है.
बता दें कि ये चुनाव ऐसे वक्त में हुए है जब महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर आन्दोलन चल रहा हैं. राज्यभर में मराठा समाज के लोग फडणवीस सरकार के खिलाफ हमलावर रुख इख्तियार किए हुए हैं. ऐसे में इन दोनों शहरों के नतीजे बीजेपी के लिए राहत की खबर है.
जलगांव:
बता दें कि जलगांव में बीजेपी के दिग्गज नेता और मंत्री गिरीश महाजन का दबदबा है. बीजेपी ने यहां 75 में से 57 सीट जीत ली हैं. वहां बुधवार को 55 प्रतिशत मतदान हुआ था. शहर में 303 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे थे. वहां शिवसेना को 15 तो एमआईएम को 3 सीट मिली है. वैसे जलगांव के नतीजे शिवसेना के लिए बड़ा झटका है. इस महानगरपालिका पर हमेशा ही शिवसेना नेता सुरेश जैन का वर्चस्व रहा है.
सांगली:
सांगली महानगर पालिका में बीजेपी, एनसीपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर थी. मगर बीजेपी यहां एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन से आगे चल रही हैं. 78 सीटों वाली इस महानगरपालिका में बीजेपी के 29 तो एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के 27 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. यहां 1 अगस्त को हुए मतदान में 60 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
बता दें कि सांगली में हमेशा से कांग्रेस मजबूत पार्टी रही है मगर पिछले कुछ सालों में बीजेपी वहां तेजी से उभरी हैं. कांग्रेस ने वहां मतो का विभाजन नहीं हो इसलिए एनसीपी से गठबंधन किया मगर फिर भी बीजेपी को कोई खासा नुकसान पहुचाने में असफल रही है.