नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार यानि आज भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा के शुभअवसर पर देश वासियों को बधाई देते हुए कहा, 'भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि श्रद्धा और भक्ति से भरी यह यात्रा देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए. जय जगन्नाथ!'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने भी इस शुभअवसर पर ट्वीट करते हुए देश वासियों को बधाई दी है. राम नाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'रथ यात्रा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से ओडिशा में प्रभु जगन्नाथ के श्रद्धालुओं को बधाई. मैं कामना करता हूं कि प्रभु जगन्नाथ की कृपा, कोविड-19 का सामना करने के लिये हमें साहस व संकल्प-शक्ति प्रदान करे और हमारे जीवन में स्वास्थ्य और आनंद का संचार करे.'
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि श्रद्धा और भक्ति से भरी यह यात्रा देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। जय जगन्नाथ!
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2020
इसके अलावा राजधानी दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आज से भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा की शुरुआत हो रही है, भगवान जगन्नाथ जी की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे.'
रथ यात्रा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से ओडिशा में प्रभु जगन्नाथ के श्रद्धालुओं को बधाई।
मैं कामना करता हूँ कि प्रभु जगन्नाथ की कृपा, कोविड-19 का सामना करने के लिये हमें साहस व संकल्प-शक्ति प्रदान करे और हमारे जीवन में स्वास्थ्य और आनंद का संचार करे।
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 23, 2020
आज से भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा की शुरुआत हो रही है, भगवान जगन्नाथ जी की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 23, 2020
वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा के शुभअवसर पर देश वासियों को बधाई देते हुए कहा, 'समस्त देशवासियों को महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान जगन्नाथ जी की कृपादृष्टि हम सभी पर बनी रहे.'