कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- पंडित नेहरू के कारण संभव हुआ कि 'चायवाला' भारत का प्रधानमंत्री बन सका
शशि थरूर ने कहा, ''अगर आज एक चायवाला प्रधानमंत्री है तो ये इसलिए संभव हुआ क्योंकि नेहरू जी ने देश की संस्थाओं को इस प्रकार आकार दिया कि एक आम भारतीय प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने का सपना देख सकता है.
नई दिल्ली: अपने तीखे बयानों में चर्चा में रहने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक बार फिर अटपटा बयान दिया है. पीएम मोदी को लगातार निशाने पर लेने वाले थरूर ने भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के बहाने एक बार पीएम मोदी को घेरा है. उन्होंने पीएम को फिर चाय वाला कहकर संबोधित किया और कहा " देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की वजह से ही आज एक चायवाला प्रधानमंत्री बन सका है" शशि थरूर ने कहा, ''अगर आज एक चायवाला प्रधानमंत्री है तो ये इसलिए संभव हुआ क्योंकि नेहरू जी ने देश की संस्थाओं को इस प्रकार आकार दिया कि एक आम भारतीय प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने का सपना देख सकता है.
शशि थरूर ने ये भी कहा कि "हमारा लोकतंत्र अस्तित्व में है क्यों कि नेहरू ने इसे आकर दिया और संभव बनाया. कई दूसरे देशों के आजादी के नायक तानाशाह बन गए लेकिन नेहरू ने ऐसा कभी नहीं किया.'' थरूर ने कहा 'आज के मौजूदा समय देश की जो चमकती तस्वीर सबके सामने है उसके लिए पंडित जी की नीतियां को भुलाया नहीं जा सकता है.'
पंडित नेहरु ने भारत को विकास के पथ पर बढ़ाया
शशि थरूर ने पंडित नेहरू की 129वीं जयंती की पूर्व संध्या पर अपनी पुस्तक 'नेहरू: द इन्वेंशन ऑफ इंडिया' का विमोचन किया. इस अवसर पर थरूर ने पंडित नेहरु के बारे में कहा कि उन्होंने लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत किया और हमेशा रचनात्मक आलोचना को प्रोत्साहित किया. नेहरू की आलोचना करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए थरूर ने कहा कि नेहरू ने देश को आईआईटी, आईआईएम, इसरो, डीआरडीओ और कई अहम संस्थान दिए और देश के विकास की मजबूत बुनियाद डाली. लोगों को आजादी के समय के भारत की स्थिति के बारे में जानना चाहिए, उसके बाद उन्हें पता चलेगा कि नेहरू ने भारत को किस तरह से विकास के पथ पर आगे बढ़ाया.
सोनिया गांधी ने भी साधा वर्तमान सरकार पर निशाना
नेहरू: द इन्वेंशन ऑफ इंडिया किताब के विमोचन के मौजूद यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने भी इशारों में मोदी सरकार पर हमला बोला. सोनिया गांधी ने कहा, '' नेहरू जी के लिए चार मूल्य सबसे अहम थे. ये हैं लोकतंत्र, समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता और गुटनिरपेक्षता. आज इन मूल्यों को खतरा है.'' सोनिया गांधी ने नेहरू को याद करते हुए कहा कि हम सब में जीवन पर नेहरू जी का बड़ा प्रभाव है.