'फिट इंडिया मूवमेंट' के प्रभावी संचालन के लिए उत्तर प्रदेश में जारी निर्देश, राज्य के समस्त मुख्य विकास अधिकारियों को लिखा गया पत्र
उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास आयुक्त के. रविंद्र नायक ने राज्य के समस्त मुख्य विकास अधिकारियों को पत्र लिखकर केंद्र सरकार द्वारा शुरू की जा रही पहल 'फिट इंडिया मूवमेंट' का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 'फिट इंडिया मूवमेंट' की शुरूआत करेंगे.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्राम्य विकास आयुक्त के. रविंद्र नायक (K. Ravindra Naik) ने राज्य के समस्त मुख्य विकास अधिकारियों को पत्र लिखकर केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा शुरू की जा रही पहल 'फिट इंडिया मूवमेंट' (Fit India Movement) का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
ग्राम्य विकास आयुक्त ने बुधवार भेजे गए परिपत्र में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम (Indira Gandhi Indoor Stadium) में 'फिट इंडिया मूवमेंट' की शुरूआत करेंगे. निर्देश में कहा गया है कि इस संबंध में ग्राम्य विकास विभाग जनपद स्तर से लेकर विकास खण्ड स्तर एवं ग्राम स्तर तक विभिन्न विभागीय संस्थाओं से जरूरत के मुताबिक समन्वय करके 'फिट इंडिया मूवमेंट' को सफल बनाने का हर संभव प्रयास करें.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी आज करेंगे ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की शुरुआत, लोगों को स्वस्थ रहने के लिए करेंगे जागरूक
बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे होगी. इस अभियान के तहत हर कॉलेज और विश्वविद्यालय को 15 दिवसीय फिटनेस प्लान तैयार करना होगा. गौरतलब है कि अभी हाल में फिट इंडिया मूवमेंट पर सरकार को सलाह देने के लिए एक समिति का गठन किया गया था.