भागलपुर: बिहार (Bihar) में भागलपुर जिले के खरीक थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात बदमाशों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India) के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. खरीक के थाना प्रभारी देव गुरु ने शनिवार को बताया कि बगड़ी गांव निवासी जवाहर यादव (45) रात को अपने घर पर थे, तभी कुछ लोग पहुंचे और उनको गोली मारकर फरार हो गए. गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
देव गुरु ने बताया कि जवाहर यादव के चाचा भरत यादव के बयान पर खरीक थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें गांव के ही 10 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु को राजीव गांधी हत्याकांड के 7 दोषियों की रिहाई की मांग करनी चाहिए: एम.के.स्टालिन
इधर, भाकपा (माले) के प्रदेश कार्यालय सचिव कुमार परवेज ने बताया कि यादव भाकपा (माले) खरीक प्रखंड समिति से जुड़े हुए थे और सक्रिय सदस्य थे. उन्होंने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.












QuickLY