भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा, रवीश कुमार बोले- 'आपकी मीडिया 'फेक न्यूज़' फैला रही है'

भारत ने पाकिस्तान से बातचीत करने के लिए सहमत होने का दावा खारिज कर दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पाकिस्तानी मीडिया को भी इस मामले में लताड़ा है. भारत की ओर से लगातार पाकिस्तान को कड़े जवाबों के दौर की यह एक और कड़ी है. दावा किया गया था कि भारत ने PAK से बात करने की इच्छा जताई है और पाकिस्तान से भी अच्छे संबंध कायम करना चाहता है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली. भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) से बातचीत करने के लिए सहमत होने का दावा खारिज कर दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Raveesh Kumar) ने पाकिस्तानी मीडिया (Pakistani Media) को भी इस मामले में लताड़ा है. भारत की ओर से लगातार पाकिस्तान (PAK) को कड़े जवाबों के दौर की यह एक और कड़ी है. ज्ञात हो कि दावा किया गया था कि भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) से बात करने की इच्छा जताई है और भारत सभी पड़ोसी देशों के साथ-साथ पाकिस्तान से भी अच्छे संबंध कायम करना चाहता है.

इस कड़ी में विदेश मामलों के प्रवक्ता रवीश कुमार (Raveesh Kuma) ने बताया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) द्वारा नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने औपचारिक तौर पर बधाई संदेश के जवाब में यह बात कही थी कि भारत (India) अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ-साथ पाकिस्तान (Pakistan) के साथ भी अच्छे रिश्ते और सहयोग चाहता है. यह भी पढ़े-पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर हमारी कार्रवाई सफल रही: प्रवक्ता रवीश कुमार

रवीश कुमार (Raveesh Kumar) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात कही. वे बधाई संदेश मिलने के बाद उठे सवालों का जवाब दे रहे थे. हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरान खान को कोई तवज्जो नहीं दी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Raveesh Kumar) ने कहा- मुझे लगता है कि हम पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि पाकिस्तान को आतंक के खिलाफ कड़े कदम उठाना ही होंगे. यदि हम पाक (Pakistan) की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हुए तो हमारा रूख वही रहेगा.  पिछले कुछ समय में हुई अल्पकालिक कार्रवाई से हम किसी भी तरह मूर्ख नहीं बनने वाले हैं.

गौरतलब है कि पाकिस्तानी मीडिया ने राजनीतिक सूत्रों का हवाला देते हुए यह दावा किया था कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने बधाई संदेश के जवाब में पड़ोसी देशों के साथ बातचीत करने की इच्छा जाहिर की है.

Share Now

\