India-China Face-Off in Ladakh: सीमा पर जारी तनाव के बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले-कांग्रेस नेता दे रहे हैं बचकाने बयान
भारत-चीन के बीच बॉर्डर पर तनाव के बीच हिंसक झड़प के बाद अब हालात बदल गए हैं. इस झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए हैं तो दूसरी तरफ चीन को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. रिपोर्ट के अनुसार चीन के 40 से अधिक सैनिक हताहत हुए हैं. जिसमें से कई की मौतें हुई हैं जबकि कई घायल हुए हैं. वहीं देश में जमकर राजनीति भी हो रही है. कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं.
नई दिल्ली. भारत-चीन के बीच बॉर्डर पर तनाव के बीच हिंसक झड़प के बाद अब हालात बदल गए हैं. इस झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए हैं तो दूसरी तरफ चीन को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. रिपोर्ट के अनुसार चीन के 40 से अधिक सैनिक हताहत हुए हैं. जिसमें से कई की मौतें हुई हैं जबकि कई घायल हुए हैं. वहीं देश में जमकर राजनीति भी हो रही है. कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं. इसी बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता बचकाने बयान दे रहे हैं,
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब भारत और चीन के बीच की लड़ाई है तब कांग्रस नेता इतने बचकाने बयान दे रहे हैं, इनको लगता है कि इन्होंने बड़ा खिताब जीत लिया है. कांग्रेस को इससे बाज़ आना चाहिए. यह लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस की नहीं है यह लड़ाई देश की एक-एक इंच ज़मीन की सुरक्षा के लिए है. यह भी पढ़ें-India-China Face-Off in Ladakh: चीन के साथ हिंसक झड़प के बाद जारी तनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने 19 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक
ANI का ट्वीट-
वहीं दूसरी तरफ भारत-चीन के बीच तनाव को लेकर मोदी सरकार एक्शन में दिखाई पड़ रही है. इस पुरे मसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में सभी दलों के अध्यक्ष शिरकत करेंगे और बॉर्डर पर जो ताजा हालात हैं उसपर चर्चा होगी.