India-China Face-Off in Ladakh: चीन के साथ हिंसक झड़प के बाद जारी तनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने 19 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक
पीएम मोदी (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली. भारत और चीन के सैनिकों की गलवान घाटी के पास हिंसक झड़प के बाद इंडियन आर्मी (Indian Army) के 20 जवानों के शहीद होने के बाद तनाव और बढ़ गया है. इस दौरान चीन को भी काफी नुकसान हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार चीन के 40 से अधिक सैनिक हताहत हुए हैं. जिसमें कई घायल हैं तो कई की मौत हुई है. चीन की इस कायराना हरकत के बाद भारत में गुस्से की लहर है. दूसरी तरफ केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) पर विपक्ष हमलावर है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस पुरे मामले को लेकर मोदी सरकार अब एक्शन में दिख रही है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 19 जून को शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

बता दें कि पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई इस बैठक में अलग-अलग पार्टियों के अध्यक्ष होने वाले हैं. जहां भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर जो ताजा हालात हैं उसे लेकर बातचीत होगी.इससे पहले  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हिंसक झड़प के बाद पैदा हुए तनाव को लेकर तीनों सेना प्रमुखों और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत  के साथ बैठक की. साथ ही उन्होंने ताजा हालात के बारे में विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी बात की. यह भी पढ़ें-India-China Face-Off in Ladakh: कांग्रेस का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा-पिछले 43 दिन देश कभी नहीं भूलेगा, प्रधानमंत्री कई सालों से हैं मौन

PMO का ट्वीट-

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि भारत-चीन सीमा पर तनाव की स्थिति पर चर्चा करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 19 जून को शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

ज्ञात हो कि भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद जो मौजूदा हालात हैं उसे लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीमा पर क्या हुआ है हमें सच जानना है. इसके साथ ही कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा गया कि  ये पिछले 43 दिन देश कभी नहीं भूलेगा। वैसे तो प्रधानमंत्री कई सालों से मौन हैं. मगर देश की सम्प्रभुता और अखंडता पर प्रधानमंत्री मोदी का ये मौन पूरे देश को अखर रहा है.