India-China Face-Off in Ladakh: शहीदों की शहादत पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- मातृभूमि के लिए सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा

भारतीय जनता पार्टी ने चीन के हमले में 20 सैनिकों के शहीद होने के बाद 2 दिनों के लिए सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. नड्डा ने कहा कि पार्टी हालांकि कोरोना काल में जनता को राहत पहुंचाने से जुड़े कार्यों को जारी रखेगी.

बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 18 जून: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने चीन के हमले में 20 सैनिकों के शहीद होने के बाद 2 दिनों के लिए सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. बीते सोमवार की रात लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों (India-China Face-Off in Ladakh) से हुई झड़प के दौरान 20 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J.P Nadda) ने ट्वीट कर कहा, "गालवान घाटी में मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों को हमेशा याद किया जाएगा. राष्ट्र उनका ऋणी है. मैं शहीदों श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."

यह भी पढ़ें: भारत चीन हिंसक झड़प: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की सीमाएं सुरक्षित रहेंगी

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने अपने सभी राजनैतिक कार्यक्रमों, वर्चुअल सभाओं आदि को अगले दो दिनो तक स्थगित करने का निर्णय लिया है. नड्डा ने कहा कि पार्टी हालांकि कोरोना काल में जनता को राहत पहुंचाने से जुड़े कार्यों को जारी रखेगी.

Share Now

\